देवतालाब मंदिर में महाशिवरात्रि पर पर्दनी कुर्ता वा साड़ी पर ही मिलेंगे दर्शन

REWA MP NEWS : रीवा के देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन देवतालाब में हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, शिवरात्रि पर मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड निर्धारित रहेगा। पुरुष परंपरागत परदनी-कुर्ता व महिलाएं साड़ी पहनकर ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। उन्होंने […]

देवतालाब मंदिर में महाशिवरात्रि पर पर्दनी कुर्ता वा साड़ी पर ही मिलेंगे दर्शन
X

REWA MP NEWS : रीवा के देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन देवतालाब में हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, शिवरात्रि पर मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड निर्धारित रहेगा। पुरुष परंपरागत परदनी-कुर्ता व महिलाएं साड़ी पहनकर ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी।

देवतालाब का शिवलिंग
देवतालाब मंदिर में महाशिवरात्रि

उन्होंने कहा कि एसडीओपी इस निर्देश का पालन कराने के लिए उचित व्यवस्था करें। पहले भी विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस निर्धारित किया था । इसका विरोध हुआ था। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, देवतालाब का शिवमंदिर ऐतिहासिक है। मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।


ALSO READ : Mahashivratri Vrat Katha महाशिवरात्रि के दिन इस व्रत कथा को सुनने से मिलता है विशेष लाभ


इसलिए देवतालाब मंदिर के सभी आवश्यक, निर्माण कार्य महाशिवरात्रि से पहले पूरा करें और महाशिवरात्रि पर्व मंदिर की विशेष साज-सज्जा की जानी चाहिए। फूलों व आकर्षक लाइटों से इसकी सजावट होनी चाहिए। बैठक में उपस्थित सदस्योंने मंदिर में अन्य जरूरी सुझाव व प्रस्ताव दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने इन सुझावों पर - चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा, मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करें। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले दान के लिए बड़ी दान पेटियां रखें।

विद्युत व्यवस्था बेहतर कराते हुए हाइमास्क लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के लिए अगरबत्ती जलाने और नारियल तोडने की व्यवस्था बाहर की जाए। बैठक में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, तहसीलदार, समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:
Next Story
Share it