पुलिस मुख्यालय भोपाल की नई गाइडलाइन, आवेदनों पर पुलिस डालेगी शिकायत नंबर
MP BHOPAL NEWS : पुलिस मुख्यालय भोपाल (POLICE MUKHYALAY BHOPAL) ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षको को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है कि अब पुलिस थानो में आने वाली प्रत्येक शिकायतो का रिकॉर्ड दुरुस्त किया जाए,इसके लिए फरियादियों द्वारा दिए गए सभी शिकायती आवेदनों को रजिस्टर मे दर्ज कर शिकायत नंबर के साथ एक […]

MP BHOPAL NEWS : पुलिस मुख्यालय भोपाल (POLICE MUKHYALAY BHOPAL) ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षको को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है कि अब पुलिस थानो में आने वाली प्रत्येक शिकायतो का रिकॉर्ड दुरुस्त किया जाए,इसके लिए फरियादियों द्वारा दिए गए सभी शिकायती आवेदनों को रजिस्टर मे दर्ज कर शिकायत नंबर के साथ एक प्रति पावती आवेदक को दी जाय,
पुलिस मुख्यालय भोपाल की नई गाइडलाइन (POLICE HEADQUARTERS BHOPAL NEW GUIDELINE) अनुसार, पुलिस थानो में यदि कोई शिकायती पत्र लेकर आता है तो अब पुलिस को उस पर शिकायत नंबर डालकर पावती देना अनिवार्य हो गया है, पुलिस द्वारा दी गई पावती में दर्ज शिकायत नंबर के आधार पर आप कभी भी उस शिकायती पत्र पर क्या कार्यवाही हुई इसके बारे में पूछ वा जान सकेंगे. पुलिस मुख्यालय भोपाल (POLICE MUKHYALAY BHOPAL NEW GUIDELINES) ने इस संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं.
सूचना आयोग के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय भोपाल ने यह कड़ा कदम उठाया है. कुछ सप्ताह पूर्व सूचना अधिकारी के तहत की गई अपील की सुनवाई के समय राज्य सूचना आयोग के सामने एक मामला आया था, जिसमे थानो में पहुंचने वाली जनरल शिकायतों का कोई भी रिकॉर्ड थानों में नहीं मिल रहा है, जानकारी मिलते ही सूचना आयोग ने पुलिस मुख्यालय को इस बारे में पत्र लिखा था,
ALSO READ : उत्कृष्ट कार्यो के लिए मऊगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित
POLICE HEADQUARTERS BHOPAL NEW GUIDELINE : अभी देखा जा रहा है कि शिकायत लेकर थाना पहुंचने बाले फरियादी को पुलिस द्वारा सील साइन करके आवेदक को एक प्रति पावती थमा देते थे. इससे यह पता लगाना मुश्किल होता है कि फरियादी के आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई, इसी से मिलता-जुलता पिछले दिनों सतना जिले का एक मामला राज्य सूचना आयोग मध्य प्रदेश भोपाल के सामने पहुंचा था. सुनवाई दौरान यह बात सामने आई कि पुलिस ने फरियादी की शिकायत लेने से ही इंकार कर दिया,राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने गंभीरता दिखाई, और पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सवाल खड़े कर दिए,पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है!
ALSO READ : INDIAN RAILWAYS RECRUITMENT 2023 दसवी पास के लिए निकली भरती