इदौर मे 10 रुपये डालते ही एटीएम से निकलने लगेगा कपड़े का झोला

मध्यप्रदेश में झोला एटीएम की शुरुआत इदौर से हुई है,जहा मुख्य बाजारों में अब झोला एटीएम मशीन की स्थापना हुई है,जहा 10 रुपये डालकर कॉटन झोला आसानी से मिल सकेगा,यह प्रयोग अगर सफल रहा तो शहर के कई अन्य स्थानों पर भी झोला एटीएम मशीन लगाए जाएंगे! मध्य प्रदेश का इंदौर शहर जहां झोला एटीएम […]

एटीएम से निकलने लगेगा कपड़े का झोला
X

मध्यप्रदेश में झोला एटीएम की शुरुआत इदौर से हुई है,जहा मुख्य बाजारों में अब झोला एटीएम मशीन की स्थापना हुई है,जहा 10 रुपये डालकर कॉटन झोला आसानी से मिल सकेगा,यह प्रयोग अगर सफल रहा तो शहर के कई अन्य स्थानों पर भी झोला एटीएम मशीन लगाए जाएंगे!

Breaking News

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर जहां झोला एटीएम मशीन की शुरुआत हुई है। स्वच्छता के मामले में नाम रोशन करने वाले इंदौर ने भारत देश मे नंबर 01का शहर बनकर मध्य प्रदेश का नाम वा गौरव बढ़ाया है,

अब इदौर शहर वासी प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लेकर प्रयास में जुटे हैं, यहां नगर निगम ने शहर के लोगों के साथ मिलकर प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत किया है, जहा प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए शहर के कई स्थानों पर झोला एटीएम मशीन लगाए गए हैं. ₹10 डालते ही इस ATM मशीन से एक थैला निकल आएगा, इंदौर नगर निगम ने शहर के 56 दुकान समेत 4 अन्य स्थानों पर पहली बार झोला एटीएम मशीन की शुरूआत किया है,अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले चरण मे इंदौर के हर गली मोहल्ले मे भी यह झोला एटीएम मशीन लगाई जायेगी!

ALSO READ : एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब मामले में विवेक अग्निहोत्री का बयान

Tags:
Next Story
Share it