REWA BREAKING NEWS निहाई नदी में पलटा तेज रफ्तार ट्रक

REWA BREAKING NEWS : मऊगंज थाना के निहाई नदी के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना में चालक घायल हुआ है, जिसे समीपी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बताया जाता है कि यह ट्रक मऊगंज की तरफ से नईगढ़ी की ओर खाद्यान्न लोड करके जा रहा था, जैसे […]

REWA BREAKING NEWS निहाई नदी में पलटा तेज रफ्तार ट्रक
X

REWA MAUGANJ NEWS
REWA BREAKING NEWS

REWA BREAKING NEWS : मऊगंज थाना के निहाई नदी के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना में चालक घायल हुआ है, जिसे समीपी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बताया जाता है कि यह ट्रक मऊगंज की तरफ से नईगढ़ी की ओर खाद्यान्न लोड करके जा रहा था,

जैसे निहाई नदी के समीप पहुंचा तभी चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलटी खाते हुए खाई में जा गिरा, ट्रक में 2 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें चालक घायल हुआ है वही ट्रक का खलासी बाल-बाल बच गया, घटना आज गुरुवार के भोर की बताई जा रही है, तेज कोहरा की वजह घटना के कारण बताये जा रहे है, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और ट्रक चालक का उपचार सिविल अस्पताल मऊगंज में कराया जा रहा है


ALSO READ : रीवा में पति की प्रताड़ना से महिला ने मासूम बच्चे के साथ किया था आत्महत्या


Tags:
Next Story
Share it