मऊगंज नगर परिषद को डिवाईडर निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से मिली NOC
लोक निर्माण विभाग द्वारा मऊगंज नगर परिषद को डिवाईडर निर्माण की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए दिया अनुमति,जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य REWA MP NEWS : मऊगंज नगर से गुजरने बाले मुख्य मार्ग में नगर परिषद मऊगंज द्वारा डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर विरोधाभास की स्थिति निर्मित होने पर […]

लोक निर्माण विभाग द्वारा मऊगंज नगर परिषद को डिवाईडर निर्माण की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए दिया अनुमति,जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
REWA MP NEWS : मऊगंज नगर से गुजरने बाले मुख्य मार्ग में नगर परिषद मऊगंज द्वारा डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर विरोधाभास की स्थिति निर्मित होने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा संभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करते हुए नगर परिषद को डिवाइडर युक्त सड़क बनाने की अनुमति दिया है!
ALSO READ : उत्कृष्ट कार्यो के लिए मऊगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित
मऊगंज नगर मे गुणवत्तापूर्ण कंक्रीट युक्त सड़क का निर्माण होना है,जिसमे डिबाईडर निर्माण कार्य प्रारभ था,पर सोशल मीडिया पर भ्रमक जानकारी फैलने पर ठीकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया,जब मामला क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल (MAUGANJ VIDHAYAK PRADEEP PATEL) के संज्ञान में आया तो तत्काल उनके प्रयास से लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राज्य मार्ग रीवा संभाग द्वारा नगर परिषद मऊगंज को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए डिवाइडर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिए हैं!
अब नगर परिषद मऊगंज द्वारा कराये जा रहे डिवाइडर निर्माण कार्य मे उत्पन्न हो रही बाधा समाप्त हो गई हैं!वही नगर परिषद मऊगंज द्वारा ठेकेदार को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द डिवाइडर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं,जिससे समय पर डिवाइडर के निर्माण का कार्य हो सके,