REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE: क्या बन पाएगी रीवा मिर्जापुर रेल लाइन
REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को लेकर वर्षों से मांग चली आ रही है जिसको लेकर कई बार प्रशासन के द्वारा सर्वे भी कराया जा चुका है अगर रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का निर्माण कार्य हो जाता है तो रीवा जिले के साथ-साथ मिर्जापुर के लोगों को भी अत्यधिक किराए से राहत […]

REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को लेकर वर्षों से मांग चली आ रही है जिसको लेकर कई बार प्रशासन के द्वारा सर्वे भी कराया जा चुका है अगर रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का निर्माण कार्य हो जाता है तो रीवा जिले के साथ-साथ मिर्जापुर के लोगों को भी अत्यधिक किराए से राहत मिलेगी, क्योंकि अगर रीमा वासियों को या फिर मिर्जापुर के लोगों को आना जाना होता है तो कुछ नाम मात्र के ही वाहन उपलब्ध हैं जिनमें अत्यधिक किराया वसूला जाता है रीवा मिर्जापुर रेल लाइन लोगों के लिए वरदान साबित होगा!
रीवा मिर्जापुर रेल लाइन कुल 171 किलोमीटर सर्वे कुछ साल पहले ही किया जा चुका है जिसके लिए नागरिकों ने मध्य प्रदेश के रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था और रीवा मिर्जापुर रेलवे लाइन (REWA MIRZAPUR RAIL LINE) शुरू कराने की मांग की थी लेकिन अभी तक धरातल स्तर पर इस रेलवे लाइन का कोई भी अस्तित्व दिखाई नहीं दे रहा है वर्ष 2005 में जनता की मांग के चलते रेल मंत्रालय ने रीवा मिर्जापुर रेल लाइन सर्वे करवाया था इसके बाद वर्ष 2018 में भी 680 करोड रुपए खर्च करके 171 किलोमीटर रीवा मिर्जापुर रेल मार्ग का सर्वे कराया गया था
ALSO READ : LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE PROJECT को लेकर बड़ी खबर, किसानों ने किया आंदोलन
REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE के मुद्दे को विधानसभा में भी विधायकों के द्वारा उठाया गया है, कुछ साल पहले रीवा सांसद जनार्दन ने भी रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा था, रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का निर्माण हो जाता है तो यह लोगों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि अगर रीवा मिर्जापुर रेल लाइन (REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE) का निर्माण हो जाता है तो कोलकाता वह पटना से मिर्जापुर इलाहाबाद वाया मानिकपुर होते हुए लंबी दूरी पार करके सतना होकर जाने वाली ट्रेनों की दूरी भी कम हो जाएगी
मिर्जापुर रीवा रेल लाइन (MIRZAPUR REWA RAILWAY LINE) के कारण उद्योग एवं व्यापार के साथ-साथ पर्यटन की भी संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि मध्य प्रदेश का रीवा जिला जलप्रपात जैसे कई पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है इसके साथ ही रीवा जिले के लोगों को मिर्जापुर बनारस जाना भी सरल हो जाएगा!
ALSO READ : रीवा ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन का कार्य 90 फ़ीसदी पूर्ण, जल्द चलाई जाएगी ट्रेन
अगर रीवा मिर्जापुर रेल लाइन (REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE) का निर्माण होता है (MIRZAPUR REWA RAILWAY LINE) तो मिर्जापुर जिले के लालगंज बरौंधा ड्रमंडगंज, के साथ-साथ मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना मऊगंज देवतालाब, के निवासियों को महंगे किराए से निजात मिल पाएगी इसके साथ ही कपड़ा किराना बर्तन अनाज महुआ तेंदूपत्ता के व्यापार को भी तेजी मिलेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया बजट पेश करने की तैयारी में है, तो अब देखना है कि रेलवे को कितना बजट मिलता है और क्या रेल मंत्री रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की स्वीकृति देते हैं या नहीं. कुछ रिपोर्ट सी है कह रही है कि रीवा मिर्जापुर रेल लाइन के लिए भी बजट घोषित होगा तो वही कुछ लोगों का मानना है कि इस बार भी रीवा मिर्जापुर (REWA MIRZAPUR RAILWAY LINE) के लोगों को निराशा का सामना करना पड़ेगा अब देखना यह है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है.