रीवा : घर में सिलेंडर ब्लास्ट मां बेटे की जलकर हुई मौत

रीवा जिले के मनगवां से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जहां आग लगने से मां सहित एक साल के बेटे की मौत हो गई,मोकेपर पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दिया है REWA MP NEWS : रीवा जिले के मनगवा नगर स्थित खपड़ैर दार कच्चे मकान को आग ने अपनी […]

Rewa News cylinder blast in house mother son burnt to death
X

रीवा जिले के मनगवां से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जहां आग लगने से मां सहित एक साल के बेटे की मौत हो गई,मोकेपर पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दिया है

Rewa News cylinder blast in house mother son burnt to death
Rewa News cylinder blast in house mother son burnt to death

REWA MP NEWS : रीवा जिले के मनगवा नगर स्थित खपड़ैर दार कच्चे मकान को आग ने अपनी चपेट मे ले लिया! धू-धू कर जलते मकान के अंदर एक साल का मासूम बच्चा वा उसकी मां की मौत हो गई,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सहित प्रशासनिक टीम ने आग पर काबू पा लिया,पर तब तक मां सहित बच्चे की मौत हो चुकी थी,


ALSO READ : रीवा : सफलता की कहानी, दूध बेचकर लखपति बना किसान


REWA MANGAWA NEWS : बताया जा जाता है की महिला द्वारा खाना बनाते समय अचानक आग पकड़ ली जब आग की लपटें वा धुआ उठने लगा तब पड़ोसियों ने आग बुझाने लगे,और तत्काल पुलिस को सूचना दिया,पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है,वही मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है,माना जा रहा है की खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और आग लग गई, इस हृदय विदारक घटना के बाद मनगवा सहित समीपी क्षेत्रों में सनाका खींचा हुआ है,

Tags:
Next Story
Share it