ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET : इलेक्ट्रिक वर्जन में आ रही है बुलेट
ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET : भारत में बढ़ते प्रदूषण एवं पेट्रोल डीजल के दामों के कारण वर्तमान समय में सभी कार एवं बाइक निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर रही हैं इसी क्रम में रॉयल इनफील्ड की बुलेट भी इलेक्ट्रिक वर्जन (ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET) लांच होने वाली है, फिलहाल अभी […]

ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET : भारत में बढ़ते प्रदूषण एवं पेट्रोल डीजल के दामों के कारण वर्तमान समय में सभी कार एवं बाइक निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर रही हैं इसी क्रम में रॉयल इनफील्ड की बुलेट भी इलेक्ट्रिक वर्जन (ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET) लांच होने वाली है, फिलहाल अभी रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट की टेस्टिंग जारी है जिसका अभी डेमो मॉडल भी देखा गया है!

रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट (ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET) को थाईलैंड स्थित शोरूम पर देखा गया है जिसकी फोटो भी वायरल हो रही है इस बाइक में नीचे की ओर काफी सारी बैटरी आ लगी हुई है इसके साथ ही इसमें हेवी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, वैसे अभी रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बुलेट (ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET) की अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है क्योंकि अभी कंपनी इस तकनीक पर काम कर रही है
ALSO READ : HARSH RAJPUT DHAKAD NEWS ने खरीदी 50 लाख की CAR
ROYAL ENFIELD ELECTRIC BULLET LAUNCH DATE
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार भारत में 2023 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की योजना बना रही है इसी क्रम में रॉयल इनफील्ड भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों की टेस्टिंग एवं तकनीक पर काम कर रहा है अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक्स (ROYAL ENFIELD ELECTRIC BIKES) को आने में 5 से 10 साल का समय लग सकता है
ELECTRIC ROYAL ENFIELD BULLET PHOTON PRICE IN INDIA : इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड बुलेट की कुछ फोटो निकल कर सामने आई है लेकिन अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट की कीमतों की पुष्टि नहीं की है