Shaakuntalam Trailer and release date
Shaakuntalam Trailer and release date : साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा इन दिनों क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म शकुंतलम का ट्रेलर रिलीज हुआ है (samantha ruth prabhu upcoming movies) इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन लोगों का इंतजार खत्म हुआ और इस shaakuntalam […]

Shaakuntalam Trailer and release date : साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा इन दिनों क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म शकुंतलम का ट्रेलर रिलीज हुआ है (samantha ruth prabhu upcoming movies) इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन लोगों का इंतजार खत्म हुआ और इस shaakuntalam trailer रिलीज हो गया, इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर सभी फिल्म के मेकर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं Shaakuntalam movie से एक बार फिर सामंथा देश और दुनिया में मशहूर होने जा रही है!
सच्ची घटनाओं पर आधारित है Shaakuntalam
Shaakuntalam movie Trailer देखने के बाद यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया क्योंकि ट्रेलर की शुरुआत शकुंलता यानी सामंथा के जन्म से होती है लेकिन शकुंतला के पैदा होने के बाद ही उनके माता व पिता उनका त्याग कर देते हैं जिसका जन्म ऋषि विश्वामित्र और स्वर्ग की अप्सरा मेनका के प्रेम संयोग से हुआ था. कण्व ऋषि ने उसे पड़ा हुए पाया और पुत्री के रूप में उसका लालन-पालन किया लेकिन बड़े होकर उसके साथ भी वही घटना हुई जिसका खामियाजा उसकी मां ने भुगता था. एक दिन राजा दुश्यंत शिकार करते हुए वन में साथियों से बिछड़ जाते हैं और तभी उनकी मुलाकात शकुंतला से होती है. दोनों पहली बार में ही प्रेम में पड़ जाते हैं और राजा मोहित होकर राजकुमारी से गान्धर्वविवाह कर लेते हैं. दोनों के बीच का प्रेम परवान चढ़ जाता है और राजा शकुंलता को वापस आने का बचन भी देते हैं. दोनों के पहले मिलाप से ही शकुंतला गर्भवती हो जाती हैं और बाद में जब वे दुश्यंत के दरबार में गयी, तो राजा ने उन्हें नहीं पहचाना. क्योंकि दुर्वासा मुनि के शाप के कारण राजा दुश्यंत की दी हुई अंगूठी खो जाने से वे शकुंतला को भूल गए थे और फिर वे निराश होकर राजमहल के बाहर निकली.
शानदार है विजुअल इफेक्ट्स
सच्ची घटनाओं पर आधारित शाकुंतलम् फिल्म कई इतिहास की सब्जियों को बयान करती है ट्रेलर को देखने के बाद लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर सामंथा ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करके लोगों को जानकारी दी है
#ShaakuntalamTrailer is here!
▶️ https://t.co/vTNOwgToduThis FEB 17, experience the #EpicLoveStory unfold only in theatres.#Shaakuntalam @Gunasekhar1 @ActorDevMohan #ManiSharma @neelima_guna @GunaaTeamworks @SVC_official @tipsofficial #MythologyforMilennials
— Samantha (@Samanthaprabhu2) January 9, 2023
shakuntalam movie release date
Shaakuntalam movie Trailer देखने के बाद अब लोग shakuntalam movie release date के बारे में जानना चाहते हैं और इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी 2023 को शाकुंतलम फिल्म को रिलीज किया जाएगा जिसके बाद आप इस मूवी को थिएटर में जाकर देख पाएंगे
ALSO READ : Akshay Kumar को साल के शुरू में ही लगा बड़ा झटका