STOCK UNDER RS 100 : 2023 में ये स्टॉक फिर देगा तगड़ा रिटर्न
STOCK UNDER RS 100 : अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको जरूर ऐसे किसी स्टॉक की तलाश होगी जो कम रुपए में मिले और कुछ ही दिन बाद उसका प्राइस बढ़ जाए जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके (BEST STOCKS TO BUY IN 2023) लेकिन आज की इस पोस्ट में […]

STOCK UNDER RS 100 : अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको जरूर ऐसे किसी स्टॉक की तलाश होगी जो कम रुपए में मिले और कुछ ही दिन बाद उसका प्राइस बढ़ जाए जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके (BEST STOCKS TO BUY IN 2023) लेकिन आज की इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ स्टॉक की बात करने वाले हैं जिसका रेट ₹100 से कम का है (STOCK UNDER RS 100) और आगे चलकर इन स्टॉक का प्राइस बढ़ सकता है !
100 रुपए से कम कीमत (STOCK UNDER RS 100) के स्टॉक कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड (TRANSFORMERS AND RECTIFIERS SHARE) का है जिस पर ICICI Direct के द्वारा निवेश करने की सलाह दी गई है, इस मल्टी बगैर स्टाफ ने पिछले 6 महीने में इन्वेस्टर का पैसा दोगुना कर दिया है और इस स्टॉक की कीमत (STOCK UNDER RS 100) ₹100 से कम की है
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड के 1 साल का रिटर्न (TRANSFORMERS AND RECTIFIERS 1 YEAR RETURN) की बात करें तो इस कंपनी ने इन्वेस्टर का तगड़ा फायदा करवाया है 1 साल में इस कंपनी ने 100 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया देश के एक प्रमुख ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर है.
Stocks to Buy: कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड (Transformers & Rectifiers) के स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कई सालों तक स्थिर परफॉर्मेंस के बाद अब कंपनी सभी पैरामीटर्स पर ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार नजर आ रही है. इस मल्टीबैगर में पिछले 6 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा हो चुका है. जबकि, पिछले 1 साल का रिटर्न करीब 100 फीसदी है. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया देश के एक प्रमुख ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर है.
ALSO READ : best stocks to buy for 2023 in india, किस्मत बदलने वाले स्टॉक
STOCK UNDER RS 100,TRIL: 26% और उछलेगा स्टॉक
ICICI Direct ने ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRANSFORMERS AND RECTIFIERS INDIA) के इस स्टाफ को (TRIL) पर खरीदी की सलाह दी है और इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹86 कर दिया है 16 जनवरी को यह स्टॉक 68.95 रुपए पर आकर बंद हुआ है इस तरह से करीब 26 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है यह स्टॉक इन्वेस्टर के लिए मल्टी बगैर साबित हुआ है अगर पिछले 6 महीने के रिटर्न (TRANSFORMERS AND RECTIFIERS 6 MONTH RETURN) की बात करें तो 131 फ़ीसदी रिटर्न मिल चुका है अगर आपने 6 महीने पहले इस स्टॉप पर ₹100000 लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 2.31 लाख रुपए होती !
डिस्क्लेमर: इस स्टॉक पर निवेश करने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है और यह पोस्ट जानकारी बढ़ाने के लिए बनाई गई है हमने यह पोस्ट जी बिजनेस के माध्यम से ली है हमारी वेबसाइट चीखती आवाजें किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देती है निवेश करने से पहले रजिस्टर्ड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें