SWADESH DARSHAN TRAIN रीवा से चलकर 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन
मध्यप्रदेश के लोगो के लिए खुशखबरी है जिसमे इंडियन रेलवे IRCTC के द्वारा स्वदेश दर्शन को लेकर एक विशेष Swadesh Darshan Train चलाई जा रही है जिसमें यह ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंगों समेत कई दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराएगी. Swadesh Darshan Train दिनांक 26.03.2023 को रीवा (REWA MP) से रवाना होगी और 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ द्वारिका धाम […]

मध्यप्रदेश के लोगो के लिए खुशखबरी है जिसमे इंडियन रेलवे IRCTC के द्वारा स्वदेश दर्शन को लेकर एक विशेष Swadesh Darshan Train चलाई जा रही है जिसमें यह ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंगों समेत कई दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराएगी. Swadesh Darshan Train दिनांक 26.03.2023 को रीवा (REWA MP) से रवाना होगी और 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ द्वारिका धाम शिरडी साईबाबा एवं स्टैचू ऑफ यूनिटी की यात्रा के लिए जिसमें यात्रियों की सुख सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा !
स्वदेश दर्शन ट्रेन (Swadesh Darshan Train) मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) एवं इंदौर स्टेशन से होते हुए जाएगी जहां इसमें यात्री सवार हो सकते हैं
स्वदेश दर्शन ट्रेन के माध्यम से आप द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं वड़ोदरा के दर्शनीय स्थलों का दर्शन कर पाएंगे, 10 रातें / 11 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों के सुख सुविधा का भी भरपूर ख्याल रखा जाएगा स्वदेश दर्शन ट्रेन किराया ( Swadesh Darshan Train Rant ) की बात करें तो रु.21,400 /- प्रति व्यक्ति (स्टेण्डर्ड श्रेणी) किराया देना होगा।
सर्व सुविधा युक्त इस स्वदेश दर्शन ट्रेन में आपको चाय नाश्ता दोपहर और रात का भोजन सहित विश्राम गृह की भी सुविधा प्रदान की जाएगी इसके साथ ही दर्शनीय स्थलों में भ्रमण करने के लिए यात्रियों के लिए फ्री बस सेवा की व्यवस्था भी की जाएगी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टिकट के शुल्क में ही यात्रियों को ₹400000 का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा अगर आप स्वदेश दर्शन ट्रेन में भ्रमण करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं
ALSO READ : 2023 में लोहड़ी, संक्रांति, पोंगल, बिहू कब है? आइए जानते