VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI : अगर आप गांव में निवास करते हैं और आप गांव में ही रह कर कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया (GAON MEIN SAB SE JYADA CHALNE WALA BUSINESS) की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी […]

VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
X
VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI : अगर आप गांव में निवास करते हैं और आप गांव में ही रह कर कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया (GAON MEIN SAB SE JYADA CHALNE WALA BUSINESS) की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि गांव में बिजनेस कैसे शुरू करें (GAON MEIN BUSINESS KAISE SHURU KARE) और कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें (KAM PAISE ME KONSA BUSINESS KARE IN HINDI) इसकी जानकारी मिलेगी !

VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस by sanjay dwivedi

वर्तमान समय में लोग नौकरी की तलाश में शहर जाते हैं लेकिन उनको वापस मायूस होकर लौटना पड़ता है क्योंकि शहर में या तो नौकरी मिलती ही नहीं है या फिर ज्यादा काम करने पर भी अच्छी सैलरी नहीं मिलती है जिसके कारण ही लोग गांव से ही कम पैसा लगाकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं मालूम होता कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें गांव में कौन सा बिजनेस करें. इसलिए आज हम गांव में चलने वाले 10 बिजनेस आइडिया (VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI) के बारे में बात करेंगे


ALSO READ : रीवा जिले के दीपक का बकरी पालन से जीवन हुआ खुशहाल, हर महीने कमाते हैं लाखों


गांव में दूध डेरी का बिजनेस | VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI

अगर आप गांव में रहते हैं तो दूध डेरी का बिजनेस (VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI) शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको जीने की लाखों रुपए की कमाई हो सकती है, अगर आप कम पैसे में दूध डेरी का बिजनेस (KAM PAISE ME DOODH DAIRY KA BUSINESS KAISE KAREN) शुरू करना चाहते हैं

तो आप पहले शुरुआती दिनों में गांव गांव जाकर लोगों से दूध एकत्र कर सकते हैं बाद में उसको खुद की दूध डेयरी के माध्यम से बिक्री कर सकते हैं या फिर सरकारी दूध डेयरी में भी बिक्री कर सकते हैं इसके साथ ही आप गांव और शहर में चलने वाले होटल, रेस्टोरेंट, चाय पान की दुकान या फिर घर घर जाकर दूध की बिक्री कर सकते हैं जिसमें आप गांव में ही रहकर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं !

मुर्गी पालन एवं मछली पालन का बिजनेस

गांव में रहकर मछली पालन एवं मुर्गी पालन का भी बिजनेस (POULTRY AND FISH FARMING BUSINESS) शुरू किया जा सकता है इससे हर महीने लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है (GAON MEIN SAB SE JYADA CHALNE WALA BUSINESS) वर्तमान समय में गांव में सबसे ज्यादा इसी बिजनेस को किया जा रहा है अगर गांव में कोई तालाब है तो उस तालाब में मछली पालन कर सकते हैं और इन मछलियों को बाजार में अच्छे भाव पर भेज सकते हैं साथ ही अगर एक छोटी सी जमीन है तो उसमें मुर्गी पालने के लिए फार्म बनवा सकते हैं और उनमें मुर्गियों को पालकर महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं !

VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI
VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI


ALSO READ : रीवा : सफलता की कहानी, दूध बेचकर लखपति बना किसान


खाद बीज भंडार का बिजनेस | FERTILIZER SEED STORAGE BUSINESS

VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI : अगर आप गांव में रहते हैं तो खाद बीज भंडार का बिजनेस (FERTILIZER SEED STORAGE BUSINESS) भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि अक्सर गांव के किसानों को खाद एवं बीज लेने के लिए शहर जाना पड़ता है जिसके कारण उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

अगर आप गांव में रहते हैं तो खाद बीज भंडार का बिजनेस (KHAD BEEJ BHANDAR BUSINESS) शुरू कर सकते हैं जिसके कारण आसपास के सभी गांवों में खाद एवं बीजों की सप्लाई कर सकते हैं अगर आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है तो आप खाद बीज भंडार का लाइसेंस भी बनवा सकते हैं और गांव में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं!

आटा मिल और राइस मिल का बिजनेस | VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI

गांव में रहकर आप आटा मिल और राइस मिल का बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि अक्सर गांव के लोगों को आटा मिल और राइस मिल के लिए शहर जाना पड़ता है ऐसे में आप गांव में ही यह बिजनेस खोल कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं,

एलोवेरा की खेती | CULTIVATION OF ALOE VERA

VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI : वर्तमान समय में एलोवेरा का उपयोग दवाइयों एवं ब्यूटी प्रोडक्ट में होता है इसलिए एलोवेरा की खेती काफी फायदे का सौदा साबित हो सकती है, एलोवेरा का उपयोग कई प्रकार की महंगी दवाइयों में होता है, एलोवेरा का जेल बनाकर को आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी भेज सकते हैं इसके साथ ही बड़ी-बड़ी दवाई कंपनियों के साथ संपर्क बनाकर इसे महंगे दामों में भेज सकते हैं जिससे आप घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हैं !

FAQ VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI

12 महीने चलने वाला बिजनेस
अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जो 12 महीने चल सके इसके लिए आप आटा मिल राइस मिल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं

घर से चलने वाला बिजनेस
अगर आप घर में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप घर में ही दूध डेयरी, मुर्गी फार्म मछली पालन या फिर एलोवेरा की खेती कर सकते हैं इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

गांव में मशीनरी बिजनेस
गांव में मशीनरी का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हार्डवेयर की दुकान खोल सकते हैं या फिर खाद बीज भंडार के माध्यम से ही कृषि यंत्रों को भेज सकते हैं

दूध बेचने का आसान तरीका
अगर आप दूध डेयरी का बिजनेस करते हैं तो इसके लिए आप गांव या शहर जाकर चाय पान की दुकान रेस्टोरेंट या फिर घर घर जाकर दूध की सप्लाई कर सकते हैं इससे आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है
गांव में किराने की दुकान, दूध डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सब्जी की खेती करके सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस शुरू किया जा सकता है

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट, गांव में कौन सा बिजनेस करें, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया (GAON MEIN SAB SE JYADA CHALNE WALA BUSINESS) खाद बीज भंडार का बिजनेस (FERTILIZER SEED STORAGE BUSINESS) जरूर पसंद आई होगी और आपको गांव में शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडिया (VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI) की जानकारी होगी !

Tags:
Next Story
Share it