Mauganj Stadium: मऊगंज नगर में यहां बनेगा भव्य स्टेडियम, हटाया जाएगा अतिक्रमण
Mauganj News: मऊगंज नगर में 7 एकड़ की भूमि में बनेगा भव्य स्टेडियम सरकार ने मांगा प्रस्ताव, सरकारी भूमि से हटेगा अतिक्रमण

Mauganj Stadium: मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला अब धीरे-धीरे अपने अस्तित्व की ओर बढ़ता जा रहा है, सरकार के द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं में अमल लाने की प्रक्रिया भी जोरो-शोरो से जारी है, इसी बीच खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है, क्योंकि मऊगंज में 7 एकड़ की भूमि में भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
दरअसल शासन की योजना अनुसार जिले में एक स्टेडियम होना आवश्यक है, इसी के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के मऊगंज आगमन के दौरान भी मऊगंज में स्टेडियम की मांग क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा रखी गई थी, जिसको ध्यान में रखते हुए अब सरकार के द्वारा मऊगंज स्टेडियम के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज बनेगा नगर पालिका, यहां होगा बाईपास का निर्माण, मऊगंज को चमकाने का प्लान तैयार
7 एकड़ की भूमि में बनेगा मऊगंज स्टेडियम
मऊगंज नगर में अगर शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय और हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड को छोड़ दिया जाए तो मऊगंज में खेल प्रेमियों के लिए कोई भी खेल का मैदान मौजूद नहीं है, जिसको ध्यान में रखते हुए मऊगंज बस स्टैंड से सटे हुए बेसिक स्कूल जहां वर्तमान में सब्जी मंडी लगाई जा रही है, इस 7 एकड़ की भूमि को खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां स्टेडियम से संबंधित सभी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे.

ALSO READ: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा का दुबई में 150 करोड़ का बंगला, पूछताछ में अब तक हुए यह खुलासे
भूमि से खाली होगा अतिक्रमण
मऊगंज स्टेडियम के लिए चयनित भूमि में अभी भी भारी संख्या में अतिक्रमण है, वर्तमान में यहां सब्जी मंडी लगाई जा रही है, इस सरकारी भूमि के काफी बड़े हिस्से में अतिक्रमण कर दुकान और होटल बनाए गए हैं, सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण का काफी बड़ा हिस्सा गिराया जा चुका है, लेकिन अब स्टेडियम निर्माण के समय बस स्टैंड स्थित सरकारी भूभाग से लगभग पूरा अतिक्रमण खाली कराया जाएगा.
One Comment