IIT Baba Arrested: आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार..? बड़ी वजह आई सामने
Abhay Singh IIT Baba Arrested: राजस्थान पुलिस ने अभय सिंह उर्फ ईट बाबा को होटल से किया गिरफ्तार, गांजा मिलने पर की गई एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही

IIT Baba Arrested: प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह (Abhay Singh IIT Baba) की मुश्किल रुकने का नाम नहीं ले रही है लगातार एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे थे कि इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के अनुसार आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि अभय सिंह आईआईटी बाबा (Abhay Singh IIT Baba) शिप्रापथ थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे हैं इसके बाद पुलिस पहुंची और अचानक उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस दौरान पुलिस को आईआईटी बाबा के पास से गांजा की पुड़िया भी मिली है. और उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुचलके पर जमानत दे दी गई है.
ALSO READ: एमपी में बनेगा नया फोरलेन हाइवे, यहां के लोगो को मिलेगा फायदा, 2196 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
आईआईटी बाबा को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह पिछले दिनों भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच भविष्यवाणी में खूब ट्रोल हुए थे, बाद में एक बड़े टीवी शो में डिबेट के दौरान भी उन्होंने मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था, इन्हीं सब बातों को लेकर आईआईटी बाबा काफी दिनों से परेशान चल रहे थे और सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद के सुसाइड करने की बात भी कही थी.
पुलिस को जानकारी मिली कि अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा होटल में ठहरे हैं और वह सुसाइड का प्रयास करने वाले हैं जिसकी जानकारी लगने के बाद तत्काल पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ: मध्य प्रदेश मोहन सरकार के मंत्री Prahlad Patel के भिखारी वाले भाषण से मचा बवाल
आईआईटी बाबा के पास मिला गांजा
जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा (IIT Baba) को होटल से गिरफ्तार किया और उन्हें थाने लेकर आई जब पुलिस के द्वारा उनकी और उनके सामान की तलाशी ली गई तो इस दौरान उनके पास एक पुडिया मिली जिसमें लगभग दो ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुचलके पर जमानत दे दी है.
ALSO READ: MPPSC Exam 2025 Answer Key: राज्य सेवा परीक्षा-2025 की फाइनल आंसर-की जारी
One Comment