भगवान कृष्ण से जुड़े इन आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाए Abhinav Arora, सोशल मीडिया पर फिर हुए ट्रोल

Abhinav Arora Tv Interview: खुद को कृष्ण भक्त बताने वाले Abhinav Arora टीवी इंटरव्यू में कृष्ण से जुड़े तीन सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए, सोशल मीडिया पर जमकर बरसे लोग

WhatsApp Group Join Now

Abhinav Arora Tv Interview: अभिनव अरोड़ा जो हर एक टीवी चैनल और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को सबसे बड़ा कृष्ण भक्ति बताते हैं, हाल ही में जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य द्वारा उनको मंच से नीचे उतारे जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

Abhinav Arora Controversy के बीच एक और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल खुद को कृष्ण भक्त बताने वाले अभिनव अरोड़ा एक टीवी चैनल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे जहां उनसे कृष्ण से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए जिनका जवाब भी वह ठीक से नहीं दे पाए इसके बाद सोशल मीडिया में उन्हें दोबारा से ट्रोल किया जाने लगा है.

ALSO READ: BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, मात्र 5.5 रुपए प्रतिदिन में 45 दिन तक चलेगा फोन – BSNL Best Recharge Plan

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Abhinav Arora को लोग ढोंगी और भगवान के नाम पर फेम कमाने वाला लड़का बता रहे हैं, क्योंकि जब एबीपी न्यूज़ के एंकर द्वारा अभिनव अरोड़ा से भगवान श्री कृष्ण को लेकर चार सवाल पूछे गए तो उसमें से अभिनव ने तीन सवालों का गलत जवाब दिया और मात्र एक ही सवाल का वह सही जवाब दे पाए.

सामान्य सवालों के जवाब भी नहीं दे पाए Abhinav Arora

Abhinav Arora Tv Interview के दौरान जब एबीपी न्यूज़ पर लाइव आकर अभिनव अरोड़ा से सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि खुद को कृष्ण भक्त बताने वाले अभिनव अरोड़ा जो की लगातार सत्संग और मथुरा-वृंदावन में देखे जाते हैं उन्होंने मात्र एक ही सवाल का सही जवाब दिया.

 

ALSO READ: New Dzire Photo leaked: न्यू डिजायर की फाइनल फोटो आई सामने, जानें डिटेल

पहला सवाल: भगवान कृष्ण के पास जो सुदर्शन चक्र था वह उन्हें किसने दिया था?

अभिनव का जवाब : जिस पर जवाब देते हुए अभिनव कहते हैं भगवान कृष्ण के पास जो सुदर्शन चक्र था वह उन्हें दिया था इतना बोलकर वह चुप हो गए.

सही जवाब: भगवान श्री कृष्ण को परशुराम द्वारा सुदर्शन चक्र दिया गया था.

दूसरा सवाल : भगवान कृष्ण के नाम का क्या अर्थ होता है?

अभिनव का जवाब : अभिनव कहते हैं कि कृष्ण नाम का बहुत सुंदर अर्थ है जब एंकर ने दोबारा से उनसे यह सवाल पूछा तो अभिनव सामने देखकर बोलते हैं कष्ट हरने वाला..!

सही जवाब: कृष्ण नाम का अर्थ होता है काला या फिर श्याम.

ALSO READ: Panchayat 4 Release Date: फुलेरा गांव में एक बार फिर से लौटी रौनक शुरू हुई पंचायत सीजन 4 की तैयारी, जानिए कब होगी रिलीज

तीसरा सवाल: भगवान कृष्ण का पूरा नाम क्या है?

अभिनव का जवाब: एंकर द्वारा पूछे गए सवाल पर अभिनव कहते हैं कि भगवान कृष्ण का पूरा नाम कृष्णा है.

सही जवाब: भगवान कृष्ण का पूरा नाम कृष्ण वासुदेव है.

चौथा सवाल: वासुदेव किसका नाम है?

अभिनव का जवाब: इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनव ने कहा कि वासुदेव भगवान श्री कृष्ण के पिता का नाम है जो की एकमात्र सवाल था जिसका जवाब अभिनव सही दे पाए.

सही जवाब: भगवान श्री कृष्ण के पिता का नाम वासुदेव था.

Exit mobile version