14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन मनाया जाएगा "COW HUG DAY"

पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को देशवासियों से "COW HUG DAY" मनाने की अपील की है

COW HUG DAY
X

"COW HUG DAY"


पशु कल्याण बोर्ड ने देश की जनता से 14 फरवरी को "COW HUG DAY" मनाने की अपील


COW HUG DAY: 14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे के रूप में मनाती है इस दिन को प्रेमियों का त्यौहार (festival of lovers) भी कहा जाता है इस दिन एक दूसरे से प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं एवं केक काटते हुए वैलेंटाइन डे (Valentine day) सेलिब्रेट करते हैं जिसके कारण इसे प्रेमियों का त्यौहार भी माना जाता है

लेकिन इस बार भारत में पशु कल्याण बोर्ड ने देशवासियों से अपील की है कि 14 फरवरी को काऊ हग डे (COW HUG DAY) मनाएं, इसी दिन दुनिया वैलेंटाइन डे मनाती है पशु कल्याण बोर्ड के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि काऊ हग डे के दिन गाय को गले लगाए क्योंकि गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है और हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी है इसलिए 14 फरवरी को "काऊ हग डे" (COW HUG DAY) मनाए एवं गाय को गले लगाते हुए उसकी सेवा करें.

Tags:
Next Story
Share it