ऑर्गेनिक विधि से आलू उगाने का शानदार तरीका, किसानों का मुनाफा हो जाता है डबल

ऑर्गेनिक विधि से खेती करने का जुनून रखने वाला यह किसान पराली से करता है आलू की खेती, इस विधि से मुनाफा हो जाता है डबल

ऑर्गेनिक विधि से आलू उगाने का शानदार तरीका, किसानों का मुनाफा हो जाता है डबल
X

ऑर्गेनिक विधि से खेती करने का जुनून रखने वाले हरियाणा के किसान फूल कुमार सिंह ने आलू को ऑर्गेनिक तरीके से लगाने की अनोखी तकनीकी ढूंढ ली है इस तकनीक के माध्यम से आलू को जमीन में दबाने के बजाय पराली से ढक दिया जाता है. इसके लिए ट्रैक्टर की भी जरूरत नहीं पड़ती. जमीन पर आलू रखने के बाद ऊपर से पराली ढकने के बाद आलू अपने आप उग जाता है.

ऑर्गेनिक विधि से आलू की खेती करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के खरपतवार की जरूरत नहीं होती और ना ही बाद में आलू निकालने के लिए खुदाई करनी पड़ती है. हरियाणा के किसान फूल सिंह इसी तरह से ऑर्गेनिक विधि के माध्यम से आलू की खेती करते हैं जिसमें उनको सामान्य विधि के मुकाबले ज्यादा पैदावार मिलती है. इससे उनके पैसे की बचत भी होती है आइए जानते हैं ऑर्गेनिक तरीके से आलू उगाने का पूरा तरीका क्या है.





Tags:
Next Story
Share it