Munafa Wali Kheti : गेहूं की कटाई के बाद किसान करें इस फसल की तैयारी आमदनी के साथ होगा डबल मुनाफा

गेहूं की कटाई करने के बाद खेत है खाली तो इस फसल की खेती करने की करें तैयारी होगा अच्छा मुनाफा

Munafa Wali Kheti : गेहूं की कटाई के बाद किसान करें इस फसल की तैयारी आमदनी के साथ होगा डबल मुनाफा
X

Munafa Wali Kheti : गेहूं की कटाई शुरू हो गई है अगर आप इस फसल के बाद जल्द ही दूसरी मुनाफे वाली फसल की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि आज हम एक ऐसे ही फसल की बात करने वाले हैं जो किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी फसल साबित होगी, अगर आप गेहूं की कटाई के बाद मूंगफली के फसल की खेती करते हैं तो इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा.

पानी का स्रोत है महत्वपूर्ण

मूंगफली की खेती करने के लिए पानी का स्रोत होना जरूरी है, इसी कारण से पहले किसान केवल बारिश के समय में ही इसकी खेती करते थे लेकिन मौसम के बदलाव होने के कारण धीरे-धीरे बारिश होना अब कम हो गई है एवं अनियमित रूप से वर्षा होती है जिसके कारण किसानों ने अब मूंगफली की खेती को कम करते हुए अन्य चीजों की खेती शुरू कर दिया है.

अगर आपके पास पानी का भरपूर मात्रा में स्रोत है एवं फसल को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री वाल या जाली की व्यवस्था है तो आप मूंगफली की खेती कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकती है, मूंगफली की खेती में अक्सर नीलगाय और आवारा मवेशी नुकसान पहुंचाते हैं जिसके कारण भी किसानों ने इस फसल की खेती करना बंद कर दिया लेकिन अगर आपके पास उपयुक्त साधन है तो गेहूं की कटाई करने के बाद एक बार इस फसल को अवश्य लगा कर देखें क्योंकि यह बाजार में भी अच्छे भाव पर बिकती है.

इस तरह से मूंगफली है फायदे का सौदा

वर्तमान समय में मूंगफली की बढ़ती मांग के कारण इसका दाम भी बढ़ रहा है, आज के समय में मूंगफली से कई प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं व अच्छे दामों में बेचे जाते हैं, रिफाइंड ऑयल को भी बदल कर अब लोग उसकी जगह पर मूंगफली का तेल उपयोग में ला रहे हैं क्योंकि मूंगफली के तेल के कई फायदे हैं यह सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता, इसके साथ ही अपने शरीर पर ध्यान देने वाले लोग अथवा जिम और बॉडी बिल्डिंग करने वाले लोग मूंगफली से बने पीनट बटर का भरपूर मात्रा में उपयोग कर रहे हैं इस कारण से आप मूंगफली की खेती करके अच्छे दामों में इसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.

एक बीघा जमीन पर इतना होगा उत्पादन

अगर आपके पास भरपूर मात्रा में पानी का स्रोत है और 1 बीघा जमीन के हिसाब से मूंगफली की खेती करते हैं तो लगभग 7 से 10 क्विंटल तक उत्पादन होता है जिसका बाजार भाव 3000 से 7000 प्रति कुंटल में बिकता है तो वही गीली मूंगफली ₹3000 से लेकर ₹4000 के दाम पर बाजार में बिकती है इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.


गेहूं काटने के बाद करें मूंगफली की खेती

गेहूं की कटाई करने के बाद खेत खाली हो जाता है तब आप मूंगफली की बुवाई कर सकते हैं जिसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा होता है इसके लिए शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है ताकि मिट्टी में पानी रुकने ना पाए मूंगफली की खेती करने के लिए दोमट बलुअर, बलुअर दोमट या हल्की दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है हालांकि आप अपने खेत की मिट्टी को अपने अनुसार ढाल कर मूंगफली की खेती कर सकते हैं.

Tags:
Next Story
Share it