समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की आखिरी तारीख 28 फरवरी तक

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई- उपार्जन मोबाइल एप पर भी करवा सकते हैं

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की आखिरी तारीख 28 फरवरी तक
X

रीवा: किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 6 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है।

पंजीयन प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक सभी शासकीय कार्य दिवसों में निर्धारित 62 खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई- उपार्जन मोबाइल एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी।

पंजीयन कराने के बाद आपके दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसके माध्यम से आपको जानकारी दी जाएगी और आप धान खरीदी केंद्र पहुंचकर अपनी गेहूं को समर्थन मूल्य पर सरकार को दे सकते हैं जिसके बाद आपको गेहूं की खरीद के बाद राशि का भुगतान शासन के द्वारा किया जाएगा

Tags:
Next Story
Share it