Kharpatwar Hatane Ki machine: किसानों का लाखों रुपए बचाने वाला है खरपतवार हटाने वाला यह यंत्र
Kharpatwar Hatane Ki machine : किसानों का बचने वाला है लाखों रुपए यह खरपतवार निकालने वाला यंत्र मात्र चुटकी बजाते ही कर देता है सारा काम

Kharpatwar Hatane Ki machine: खरपतवार किसानों की सबसे बड़ी समस्या है अनावश्यक खरपतवार की वजह से कई बार खड़ी फसलें ही ही नष्ट हो जाती है जिसके कारण किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है. इन खरपतवार को निकालने अथवा नष्ट करने के लिए या तो उन्हें दवाइयों का छिड़काव करना पड़ता है या फिर मजदूर की सहायता से एक-एक करके इस खरपतवार को निकाला जाता है.
लेकिन एक यंत्र ऐसा भी है जो मात्र चुटकियों में खेतों से खरपतवार को निकाल देगा जिसमें घंटो का काम मिनटों में होगा और किसानों के लाखों रुपए की बचत होगी. यह खरपतवार निकालने वाला यंत्र ज्यादा महंगा भी नहीं है इसलिए हर छोटा-बड़ा किसान इसे आसानी से खरीद कर इस्तेमाल में ला सकता है
जब भी खेतों में बुवाई करनी होती है तो उससे पहले किसान खरपतवार निकालते हैं और बाद में फिर से फसल बोने के बाद खरपतवार आ जाते हैं. यह समस्या लगभग हर किसान की है इसलिए एक बार यह यंत्र जरूर उपयोग में लाइए क्योंकि इससे आपके सालाना लाखों रुपए बचने वाले हैं.
यूट्यूब वीडियो के माध्यम से इसमें यह यंत्र उपयोग करने के बारे में बताया गया है एवं खेत में जाकर इससे खरपतवार कैसे निकाला जाता है इस बारे में भी पूरा वीडियो बनाकर चर्चा की गई है.