Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे अब चुनावी पारा भी चढ़ने लगा है. रीवा जिले के सेमरिया थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश नारायण सतनामी व्हाट्सएप पर एक मैसेज फॉरवर्ड करके फस गए हैं.
ASI के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया गया है जिस पर उन्होंने रीवा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को जिताने की अपील की है. दावा किया जा रहा है कि एएसआई प्रकाश नारायण सतनामी जनार्दन मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
प्रकाश नारायण सतनामी के द्वारा फॉरवर्ड किए गए इस मैसेज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने मतदान जागरूकता का संदेश दिया पर नीचे जनार्दन मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी का नाम नहीं देखा. मैसेज फॉरवर्ड होने के बाद किसी ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अब इस स्क्रीनशॉट को यह दावा करते हुए वायरल किया जा रहा है कि सेमरिया थाना में पदस्थ एएसआई प्रकाश नारायण सतनामी आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का प्रचार कर रहे हैं.
यह मैसेज PS सेमरिया नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर फॉरवर्ड किया गया था. इस मैसेज में उपेंद्र दुबे का नाम भी लिखा हुआ है मैसेज को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे किसी उपेंद्र दुबे नाम के व्यक्ति ने यह मैसेज लिखा था और एएसआई प्रकाश नारायण सतनामी ने इसे PS सेमरिया ग्रुप में फॉरवर्ड कर दिया.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा के बाद एक्शन मोड में कलेक्टर, जारी किया यह बड़ा आदेश
ASI प्रकाश नारायण सतनामी द्वारा फॉरवर्ड किए गए इस मैसेज में लिखा है कि “चरित्र को पवित्र बनाने का कोई इत्र नहीं आता. आप अपने किरदार से ही जाने जाते हो और वही आपकी असली पहचान है. बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदान जरूर करें और जनार्दन मिश्रा को वोट देकर भाजपा को पुन: विजई बनाएं”. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट और दावों मैं कितनी सत्यता है चीखती आवाजें.com इसकी पुष्टि नहीं करता.