Rewa Breaking: रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हमला, एक यात्री की मौत
Rewa Indore Vijayant Travels Bus: रीवा से इंदौर जाने वाली विजयंत ट्रेवल्स की बस पर अज्ञात लोगों ने बरसाए पत्थर, एक यात्री की पत्थर लगने से हुई मौत

Rewa Breaking: रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हमला हुआ है, इस हमले में एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी के अनुसार रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे सतपुरा आईटीआई के समीप बाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने बस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान एक पत्थर यात्री को लग गया जिससे उसकी मौत हो गई है, घटना की सूचना पर तत्काल चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे हैं और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं, वहीं पत्थरबाजी में मृत्य हुए व्यक्ति का अब तक पता नहीं चल सका है पुलिस उसकी पतासाजी का प्रयास कर रही है.
ALSO READ: होली कब है?, चंद्रग्रहण के कारण धुरेड़ी में असमंजस, जानिए Holi 2025 का सही मुहूर्त
रीवा से इंदौर जा रही थी बस
विजयंत ट्रेवल्स की बस रोजाना की तरह रीवा से इंदौर जा रही थी लेकिन इसी बीच बस पर हमला हो गया, इस दौरान बाइक सवार होकर आए दो लोगों ने बस में पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया, जिसके कारण बस की आगे वाली सीट पर बैठे हुए एक व्यक्ति को उड़ता हुआ पत्थर लग गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी दोबारा से बाइक में बैठकर फरार हो गए.
6 माह से लगातार हो रहे हमले
रीवा से इंदौर जाने वाली विजयंत ट्रेवल्स (Rewa Indore Vijayant Travels Bus) की बस मालिक का कहना है कि उसकी बस पर पिछले 6 महीने से लगातार एक के बाद एक हमले हो रहे हैं कुछ दिन पूर्व सिविल लाइन थाने के समीप भी हमला हुआ था इस दौरान पत्थर लगने से सामने का कांच भी टूट गया था, जिसकी रिपोर्ट भी सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी.
ALSO READ: Mauganj News: फोर व्हीलर वाहन पर शिफ्ट हुआ मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का कार्यालय
प्रतिस्पर्धा का मामला
मीडिया सूत्रों के मुताबिक बस पर हो रहे हमले को दो बस संचालकों के बीच प्रतिस्पर्धा का विवाद माना जा रहा है, दरअसल रीवा इंदौर के बीच कई बसें दौड़ती हैं और बस मालिक आपस में कंपटीशन करते हैं जिसके कारण अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होती है, ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में भी बस संचालकों के बीच प्रतिस्पर्धा का विवाद जुड़ा हुआ है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही चार अधिकारियों को नोटिस
2 Comments