Business News

Maruti Dzire Launched: नई डिजायर हुई लांच, बेहतरीन फ़ीचर्स और कम कीमत में हुई पेश

मारुति ने अपनी डिजायर के आज लांच कर दिया है. इस सेडान को उस कीमत में लांच किया गया है जितनी हर किसी को उम्मीद थी. आइये जानतें हैं कि मारुति डिजायर को किस कीमत में लांच किया गया है और क्या क्या फ़ीचर्स मिल रहे हैं.

Maruti Dzire Launched: घरेलू बाजार की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड नई डिजायर को 6.79 लाख की शुरुआती कीमत में लांच कर दिया है. लांच हुई डिजायर में क्या क्या फीचर्स मिल रहे हैं. टॉप मॉडल डिजायर की कीमत क्या रखी गई है. आइये डिटेल (Maruti Dzire Top Model Price And Features) से जान लेतें हैं.

Maruti Dzire फीचर्स

Maruti Dzire Launch हो चुकी है जिसमे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. मिल रहे फीचर्स की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट सेडान में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी फॉग लैंप, 360 डिग्री कैमरा,

नई ग्रिल, न्यू बोनट, बॉडी कलर फ्रंट और रियर बम्पर, न्यू टेल लाइट, सनरूफ, रियर AC वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट जैसे और भी फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.

ALSO READ: New Honda Amaze: नई डिजायर को टक्कर देने जल्द लांच होगी नई हौंडा अमेज, फोटो आई सामने

New Dzire Global NCAP Result

लांच के पहले ही इस कॉम्पैक्ट सेडान का ग्लोबल टेस्ट हो चुका है जिसमे इस सेडान (Maruti Dzire) को 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह कंपनीं कि पहली 5 स्टार कार है.

ALSO READ: Car Down Payment: मात्र 2 लाख का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकतें हैं ये गाड़ियां, जानें डिटेल

Maruti Dzire कीमत

मारुति सुजुकी डिजायर 2024 को आज लांच कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसके अलावा डिजायर टॉप मॉडल (Dzire Top Model Price) की कीमत 9.69 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

ALSO READ: Toyota Cars Waiting Period: टोयोटा की गाड़ी लेना है तो पहले जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!