जल्द ही भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रही है 5 Door Mahindra Thar
ऑफ रोडिंग एवं कैंपिंग लवर्स के लिए जल्द ही खुशखबरी लेकर आ रही है 5 डोर वाली न्यू महिंद्रा थार

मार्केट में तहलका मचाने जल्द ही महिंद्रा की थार आ रही है आज के समय में हर किसी की जुबान पर महिंद्रा थार का नाम सुनाई देता है युवाओं में लगातार महिंद्रा थार का क्रेज बढ़ता जा रहा है इसी बीच महिंद्रा कंपनी ने अपनी 5 दरवाजे वाली नई महिंद्रा थार (5 Door Mahindra Thar) को लॉन्च करने का फैसला ले लिया है।
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा कि आप रोड एसयूवी (off road suv) कहीं जाने वाले पांच डोर महिंद्रा थार इसमें पुरानी गाड़ी की अपेक्षा कई नए फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं इसके अलावा यह ऑफ रोडिंग के लिए और भी ज्यादा बेहतर हो गई है।
ऑफ रोडिंग एवं कैंपिंग के लिए मशहूर महिंद्रा थार में अक्सर दरवाजों को लेकर लोगों की शिकायत रहती थी लेकिन इसी को दूर करने के लिए महिंद्रा ने अब 5 दरवाजे वाली महिंद्रा थार को लॉन्च कर दिया है।
यह एसयूवी जल्द ही भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रही है यह महिंद्रा थार बाकी पुरानी थार से अलग होने वाली है क्योंकि इसमें 5 दरवाजे (5 Door Mahindra Thar) मिलेंगे इसके साथ ही इंजन में भी ज्यादा ताकत होगी और पहले से अधिक लंबी और चौड़ी भी होगी।
3 दरवाजे वाली महिंद्रा थार वर्तमान समय में 10.54 लाखों रुपए बेस मॉडल कि भारतीय बाजारों में कीमत में बिक रही है लेकिन अब यह 16.78 लाख टॉप वैरियंट तक जाती है जिसमें चढ़ने उतरने के लिए 2 दरवाजे आगे और एक पीछे मिलते हैं।
लेकिन अब 5 दरवाजे वाली फार्म मार्केट में तहलका मचाने आ रही है जिसमें चढ़ने उतरने के लिए 5 दरवाजे बने होंगे यह पुरानी थार के मुकाबले नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) ज्यादा ताकतवर ज्यादा लंबी चौड़ी एवं ऑफरोडिंग और कैंपिंग के लिए बेस्ट गाड़ी होने वाली है।
जिसमें आपको ऑटोमेटिक के साथ-साथ मैनुअल (Automatic & Manual Mahindra Thar) का भी ऑप्शन दिया जाएगा अब देखना यह है कि 5 दरवाजे वाली थार की भारतीय बाजार में कीमत कितनी होती है।