Automobile News In Hindi : इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में टाटा का दबदबा यहां देखिए टॉप टेन इलेक्ट्रिक कार लिस्ट
भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अभी भी है टाटा मोटर्स का कब्जा आइए जानते हैं इंडिया की टॉप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कार के बारे में

भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अभी भी है टाटा मोटर्स का कब्जा आइए जानते हैं इंडिया की टॉप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कार के बारे में
Automobile News In Hindi : साल 2023 के इन 4 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां टाटा की ही है. देशभर में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट अब बढ़ता नजर आ रहा है लेकिन इस मार्केट में टाटा का सबसे ज्यादा दबदबा है. लोग टाटा की गाड़ियों में सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं और टाटा की गाड़ी सब के बजट में भी आ जाती है बाकी कंपनियों की गाड़ियां टाटा की गाड़ियों की तुलना में ज्यादा महंगी है।
भारत में ज्यादातर ग्राहकों को सिर्फ गाड़ी चाहिए ना कि ज्यादा फीचर्स उन्हें सस्ती गाड़ी चाहिए और ऐसे में उनकी उम्मीदों पर खरी उतर रही है टाटा मोटर्स आइए जानते हैं उन 10 गाड़ियों के बारे में जो साल 2023 के इन 4 महीनों में सबसे ज्यादा बिकी है।
यहां देखिए Top Ten Electric Car List
- नंबर 10 पर आती है Hyundai की Kona जिसकी 40 यूनिट बिकें हैं ये एक बार फूल चार्ज करने में 452 किलोमीटर तक जा सकती है। इसकी कीमत 23.84 लाख से शुरू होकर 24.03 लाख तक जाती है।
- नंबर 9 पर आती है Hyundai की ioniq 5 जिसकी 54 यूनिट बिकें है इन चार महीनों में। इसकी रेंज 631 km है और इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
- 8 नम्बर पर है BYD E6 जिसकी विक्री 77 यूनिट हुई है। ये गाड़ी एक बार फूल चार्ज करने में 415 km तक जाती है। इसकी कीमत 29.15 लाख रुपये है।
- 7 नम्बर पर है BYD ATTO3 जिसकी विक्री 864 यूनिट हुई है । एक बार फुल चार्ज करने में ये गाड़ी 521 किलोमीटर तक जाती है और इसकी कीमत 33.99 लाख से शुरू होकर 34.49 लाख रुपये तक जाती है।
- 6 नंबर पर है CITROEN eC3 जिसकी 1101 यूनिट की विक्री हुई है इन 4 महीनों में। ये एक बार फुल चार्ज करने पर 320 km तक जाती है और इसकी कीमत 11.50 लाख से शुरू होकर 12.78 लाख तक जाती है ये सारी कीमतें एक्स शोरूम है।
- 5 नंबर पर आती है MG ZS EV जिसकी 1535 यूनिट विक्री हुई है इन 4 महीनों में। इसकी रेंज 461 km है और इसकी कीमत 23.38 लाख से शुरू होकर 27.40 लाख रुपये तक जाती है।
- 4 नंबर पर आती है TATA TIGOR EV जिसकी 1996 यूनिट विक्री हुई है और ये एक बार फूल चार्ज करने में 315 km तक जाती है और इसकी कीमत 12.49 लाख से शुरू होकर 13.75 लाख तक जाती है।
- 3 नंबर पर आती है MAHINDRA XUV400 जिसकी 2092 यूनिट की विक्री हुई है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 375 किलोमीटर तक जाती है और इसकी कीमत 16 लाख से शुरू होकर 19 लाख तक जाती है।
- 2 नंबर पर है TATA NEXON EV जिसकी 4994 यूनिट की विक्री हुई है। एक फुल चार्ज में 312 km से लेकर 453 km तक जाती है और इसकी कीमत 14.49 लाख से शुरू होकर 19.54 लाख तक जाती है।
- 1 नंबर पर आती है TATA TIAGO EV जिसकी 8358 यूनिट विक्री हुई है यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक जाती है इसकी कीमत 8.70 लाख से शुरू होकर 11.99 लाख तक जाती है।