Automobile News Hindi: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत
हुंडई ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत अब महंगे दामों में बिकेगी कार

Hyundai ने फिर किया अपनी एक कार की कीमत में इजाफा जैसा कि आप जानते हैं हर कार कंपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर रही है ऐसे में हुंडई मोटर (Hyundai Motor) कहां पीछे रहने वाली है हुंडई ने भी अपनी लोकप्रिय हैचबैक i20 की कीमत में इजाफा कर दिया है कंपनी ने पिछले 1 महीने के अंदर दो बार i20 की कीमत में इजाफा कर चुकी है
कोरियन कार निर्माता कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में की गई बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी किया है i20 हैचबैक के बेस मॉडल को महंगा बना दिया है साथ ही ऑटोमेटिक में 6% की बढ़ोतरी देखी गई है अब i20 का ऑटोमेटिक वैरिएंटस (i20 automatic variants) कम से कम ₹746000 एक्स शोरूम में मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में हुंडई में अपनी i20 की कीमत में ₹15900 तक की बढ़ोतरी की है यह फैसला hyundai द्वारा 1 अप्रैल से नए प्रोडक्शन पर और अपनी नई लाइनअप को अपडेट करने के बाद लिया गया है। हुंडई i20 डीजल वैरीअंट को हटा दिया गया था और सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट को रखा है हाल ही में i20 को BS6 (फेस 2) के इंजन के साथ अपडेट कर दिया गया है।