Hyundai creta का सामना करने आ रही है ये गाड़ी कीमत जान हैरान हो जायेंगे आप
हुंडई क्रेटा को चारों खाने चित करने आ रही है नई गाड़ी तस्वीर आई सामने सुंदरता देख हर कोई है हैरान

Automobile News In Hindi : CITROEN ने भारतीय बाजार में अपनी एक और गाड़ी को पेश कर दिया है जिसका नाम C3 एयरक्रॉस है यह एक मिडसाइज एसयूवी होगी और क्रेटा को कड़ी चुनौती देगी इसके साथ साथ KIA SELTOS, SKODA KUSHAQ और VOLSWAGAN TIGUAN को कड़ी टक्कर देगी.
विस्तार
Citroen कि एक और एसयूवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट और सबसे ज्यादा वेटिंग में रहने वाला सेगमेंट में अपनी जगह बनाने आ रही है इस गाड़ी का नाम है C3 एयरक्रॉस. यह गाड़ी उस सेगमेंट में आ रही है जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां लगी है अपनी अपनी गाड़ियां को इस सेगमेंट में बेचने में इस सेगमेंट का किंग क्रेटा को कहा जाता है लेकिन इस गाड़ी के आने के बाद हुंडई क्रेटा को कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि इसकी कीमत हुंडई क्रेटा से लगभग कम होगी और दिखने में भी यह गाड़ी कहीं भी कम नहीं लग रही है. इस गाड़ी की लंबाई तो क्रेटा के बराबर है लेकिन चौड़ाई और ऊंचाई क्रेटा से ज्यादा है.
क्या खास है इस गाड़ी में
इस बार Citroen ने इस गाड़ी अच्छा काम करके दिखाया है और यह लोगों को काफी पसंद भी आ रही है इस गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस क्रेटा से ज्यादा यानी कि 200mm रखा गया है C3 में 17 इंच के पेंटागोनल डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिया गया है इस कार की लंबाई 4.3 मीटर और इसका व्हीलबेस 2671 एमएम है. इस गाड़ी के 3rd Row को डाउन करने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इस गाड़ी में double tone exterior मिलता है एवं इस गाड़ी में 7 सीटों का भी विकल्प दिया गया है इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके साथ सर्कुलर टेकोमीटर दिया गया है जिसमे सारी जानकारी मिलती है जैसे स्पीड किलोमीटर इंजन टेंपरेचर आदि को देखा जा सकता है एसयूवी में 10.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इस गाड़ी को MY CITROEN ऐप से कनेक्ट भी किया जा सकता है इस ऐप के माध्यम से कई फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है.
इंजन
इस गाड़ी में दो तरह की इंजन आते हैं पहला इंजन तो 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन है जिसमे 110 पीएस की पॉवर और 190 NM का टॉर्क मिलता है और दूसरा इंजन 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया गया है.
कीमत
इस गाड़ी को अभी कंपनी की तरफ से सिर्फ पेश किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत लगभग 8 से 11 लाख रुपए के बीच हो सकती है.