CITROEN C3 AIRCROSS: सिट्रोन ने अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का नया टीजर किया जारी
CITROEN C3 AIRCROSS: सिट्रोन ने अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का नया टीजर किया जारी, 27 अप्रैल को किया जाएगा पेश

CITROEN C3 AIRCROSS: अगर आप कार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखतें होंगें तो आप Citroen के बारे में जानते ही होंगे। Citroen भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी लाने वाली है जिसका नाम है C3 Aircross रखा जाएगा कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया है जिसमें इस एसयूवी की पहली झलक को देखा गया है इसे सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा ।
CITROEN C3 AIRCROSS कंपनी की ग्लोबल प्रोडक्ट है लेकिन इसे भारतीय बाजार के जरूरतों के अनुसार लांच किया जाएगा इसे 27 अप्रैल को पेश किया जाएगा। CITROEN C3 AIRCROSS में फीचर्स और इंजन का अभी खुलासा नही हुआ है। CITROEN का यह प्रोडक्ट भले ही भारत व कुछ अन्य बाजारों में नया है लेकिन पहले से ही कई बाजारों में इस प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है। C3 AIRCROSS का यह दूसरा जनरेशन मॉडल होगा जिसे भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर होगी। इसकी डिजाइन C3 जैसी होने वाली है लेकिन यह उसके मुकाबले में बड़ी होगी इस गाड़ी को सीएमपी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा जिस पर जिसपर मौजूदा C3 को तैयार किया गया है इससे इस गाड़ी की कीमत को कम रखने में मदद मिलेगी।
यह suv जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है जो कि hyundai क्रेटा और maruti की grand vitara को टक्कर देने वाली है। इस एसयूवी को प्रोडक्शन अवतार में पेश किया जाएगा इसे 5 और 7 सीटर में उपलब्ध कराया जाएगा। शायद इसको भविष्य में इलेक्ट्रिक में भी लांच किया जा सकता है हालांकि पहले पेट्रोल की बिक्री शुरू की जाएगी फिर बाद में इलेक्ट्रिक में भी लांच किया जा सकता है।