Honda की SUV मार्केट में मचाने वाली है धमाल हैरान कर देगी कीमत

Honda जल्द लाने वाला है अपनी एक नई Suv जाने कब होगी लांच

Honda की SUV मार्केट में मचाने वाली है धमाल हैरान कर देगी कीमत
X

HONDA NEW SUV : हर एक कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा suv लाने की तैयारी में है तो ऐसे में होंडा भी कहां पीछे रहने वाला है होंडा मोटर्स भी जल्द अपनी एक नई Suv भारत के बाजार में लाने वाला है जो Hyundai creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun,Tata Harrier और MG HECTOR को कड़ी टक्कर देगी। इस कार की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इस गाड़ी में सेफ्टी के कई ऐसे फीचर्स दिये जा सकतें हैं जो इस सेगमेंट की किसी और गाड़ी में नही मिलते साथ ही इसमें ADAS भी दिया जायेगा और इस गाड़ी का नाम Elevate रखा गया है।





इंजन

इस SUV में 2 तरह के इंजन दियें जायेंगे जिसमे से एक इंजन 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेट पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 1.5 लीटर का पेट्रोल हायब्रिड इंजन होगा। हायब्रिड इंजन लगभग 97bhp से 107 bhp की पॉवर और 127 nm से 253 nm का टॉर्क जेनरेट करेगा और दूसरा इंजन 121 bhp की पॉवर और 145nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

माइलेज

इस SUV के नैचुरली एस्पिरेट पेट्रोल इंजन में लगभग 17 से 18 तक का माइलेज और इसके हाइब्रिड मॉडल में लगभग 27kmpl तक का माइलेज मिल सकता है।

फीचर्स

Honda की इस नई SUV में 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. ये एंड्राइड ऑटो और वायरलेस एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगा. इसमें होंडा का एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जायेगा।

कीमत

इस गाड़ी की कीमत का अभी कोई खुलासा नही हुआ है क्यों कि ये गाड़ी क्रेटा के सेगमेंट में आ रही है तो इसकी भी कीमत क्रेटा की कीमत के आसपास ही रहने बाली है। फिर भी अगर देखा जाये तो इसकी कीमत लगभग 12 लाख से 19 लाख (एक्स शोरूम) तक इसकी कीमत हो सकती है। अगर इसकी कीमत कम रखी गई तो ये गाड़ी टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस,टोयोटा हाईराइडर को काफी नुकसान पहुँचा सकती है।

Tags:
Next Story
Share it