होंडा ने अपनी वेबसाइट से तीन गाड़ियों को हटाया जानिए क्या थी वजह

होंडा ने अपनी वेबसाइट से इन तीन गाड़ियों को हटा दिया है आइए जानते हैं क्या थी वजह

होंडा ने अपनी वेबसाइट से तीन गाड़ियों को हटाया जानिए क्या थी वजह
X

भारत के ऑटोमोबाइल बाजार की जानी मानी कंपनी होंडा ने अपनी उत्पाद लिस्ट से तीन गाड़ियों को हटा दिया है जिनमें से यह तीन गाड़ियां Honda Wr-v, Honda jazz और 4th genration की होंडा सिटी है।



Honda city की विक्री हमेशा से ही अच्छी रही है और इस गाड़ी ने sedan के रूप में हमेशा राज किया है। नया मॉडल जब से आया है तब से लोग पुराने मॉडल को लेना बंद कर दिया है इस वजह से honda ने इसे अपने उत्पाद लिस्ट से हटा दिया है।

Honda की दो और गाड़ियां honda Wr-v और honda jazz को भी उत्पाद लिस्ट से हटा दिया गया है इसकी वजह यह है कि इन दो गाड़ियों की 1 यूनिट की भी विक्री नही हुआ करती थी और लोग लेंगे भी क्यों जब इन दोनों गाड़ियों में न कोई बदलाव किया गया है न हि इनकी कोई next genration का अता पता है और न ही इन गाड़ियों में कोई फीचर्स है इनकी कीमत में काफी अच्छी कारें मिल जाती हैं अच्छे फीचर्स के साथ यही कारण है कि लोगों ने इन्हें खरीदना बन्द कर दिया है इस वजह से honda ने इन दोनों गाड़ियों को उत्पाद लिस्ट से हटा दिया है।

इस साल के आखिर में honda अपनी सब कॉम्पैक्ट suv को लांच करने की तैयारी में है इसलिये honda का सारा फोकस इस नई गाड़ी में है। ये गाड़ी Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Tiguan को कड़ी टक्कर देगी।

Tags:
Next Story
Share it