Hyundai ने अपनी इन चार कारों की बढ़ाई कीमत अब चुकाने होंगे इतने पैसे

Hyundai ने बढ़ाया अपनी 4 कारों की कीमत आई जानते हैं उन कारों के बारे में

Hyundai ने अपनी इन चार कारों की बढ़ाई कीमत अब चुकाने होंगे इतने पैसे
X

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी चार गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है जिसमें creta, venue, Alcazar और Tucson है यह सारी कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं ताजा कीमत में बढ़ोतरी के मुताबिक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुंडई की सबसे महंगी गाड़ी Tucson पर लागू की गई है भारत में हुंडई मोटर्स के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल CRETA और VENUE की कीमत में ₹7000 की बढ़ोतरी देखी गई है जो कि उनके द्वारा चुने गए कारों वेरिएंट पर निर्भर करता है

इन चार गाड़ियों की कीमत बढ़ी

CRETA के सभी डीजल वैरीएंट की कीमत में ₹7000 का इजाफा हुआ है अब क्रेटा डीजल की कीमत 11 लाख 96 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 19 लाख 20000 ₹ (एक्स शोरूम) तक जाती है




CRETA के पेट्रोल के सबसे बेस वाले वेरिएंट मैं ₹3000 की बढ़ोतरी देखी गई है क्रेटा के सबसे टॉप मॉडल जो की आईबीटी ट्रांसमिशन मैं आती है उसकी कीमत में ₹7000 का इजाफा किया गया है।


हुंडई की सब कंपैक्ट एसयूवी venue की कीमत में ₹7000 तक का इजाफा किया गया है। VENUE के पेट्रोल के सबसे बेस वाले मॉडल में ₹3000 की बढ़ोतरी और टॉप मॉडल में ₹7000 की बढ़ोतरी देखी गई है,



हुंडई की Alcazar (अल्काजार ) के सभी मॉडल में ₹3000 की बढ़ोतरी देखी गई है अब इसकी कीमत 16 लाख 78000 रुपए (एक्स शोरूम) से लेकर 20 लाख 88000 रु (एक्स शोरूम) तक जाती है




हुंडई की न्यू जनरेशन tucson के सभी मॉडल में ₹13000 तक की बढ़ोतरी देखी गई है अब इसकी कीमत 28 लाख 63000₹ (एक्स शोरूम) से लेकर 35 लाख 31000₹ (एक्स शोरूम) तक जाती है।




Tags:
Next Story
Share it