ऑटोमोबाइल जगत की पिछले हफ्ते की टॉप खबरें
बढ़िया तो मोबाइल जगत की टॉप बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

1. MG मोटर ने अपनी कॉमेट ईवी को पेश कर दिया है। और इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू की जायेगी। इसकी रेंज 230 km के लगभग होगी और कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।
2.CITROEN ने सी3 एयरक्रॉस का टीजर जारी किया है। इसे सबसे पहले भारतीय बाजार में लाया जाएगा।
3. TATA मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी मैक्स डार्क व अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है। अब इसे कंपनी की वेबसाइट व डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।
4. MARUTI SUZUKI मारुति ने Baleno RS के जो मॉडल 27 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2019 के बीच उत्पादित किया गया था उन्हें रिकॉल किया गया है और यह वैक्यूम पंप में डिफेक्ट की वजह से किया गया है। कंपनी ने कहा कि, "ऐसा शक है कि इन मॉडल के वैक्यूम पंप में खराबी हो सकती है, जो कि ब्रेक फंक्शन को मदद करता है।
5. TOYOTA बढ़ाने बाली है अपने कारों का प्रोडक्शन, जल्द कम होगी वेटिंग पीरियड। टोयोटा ने अपने प्लांट में 20-30% उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है। जिससे टोयोटा की सभी गाड़ियां ग्राहकों को जल्द मिल सकेगी।
6. HYUNDAI ने अपनी क्रेटा,वेन्यू और आई20 में कुछ नये सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है जिससे ये पहले के मुकाबले अब ज़्यादा सुरक्षित हो गई है। Creta, venue और i20 के सभी मॉडल के सीट्स में अब तीन पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है और वहीं पीछे की सीट्स पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट व 60:40 स्प्लिट सीट्स दिया गया है और वहीं ग्राहकों के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने पीछे 2-स्टेप रिक्लाइन विकल्प दिया है। और अब ये अपडेट सभी वैरिएंट में दिया गया है।