MG AIR EV : मार्केट में तहलका मचाने आ रही है एमजी की एक और इलेक्ट्रिक कार

Automobile News Hindi : MG ने किया अपनी नन्ही AIR EV इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू

MG AIR EV : मार्केट में तहलका मचाने आ रही है एमजी की एक और इलेक्ट्रिक कार
X

Automobile News Hindi: MG MOTORS ने अपनी air ev का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट बढ़ता नजर आ रहा है इस बीच MG भी कहां पीछे रहने वाला है एम जी ने इस कार्य को खासकर शहरों में चलाने के लिए बनाया है इसकी रेंज 200 से 250 किलोमीटर के बीच हो सकती है इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया है इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।




इस कार को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये कार लोगों को खूब पसंद आयेगी। यह कार 10 लाख के रेंज में सबसे ज्यादा फीचर्स बाली कार हो सकती है और इसको city के भारी ट्रैफिक में भी आसानी से चलाया जा सकेगा। इसकी लंबाई लगभग 2974 mm और चौड़ाई 1505 mm और ऊंचाई 1631 mm के बीच हो सकती है और इसका व्हीलबेस 2010 mm तक होने की उम्मीद है यह गाड़ी tata की Tiago Ev से छोटी होगी।

Tags:
Next Story
Share it