New kia Selfie : किया ने पेश की अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी, जानिए खूबियां और कब होगी इसकी बुकिंग शुरू
kn car : कार निर्माता कंपनी की आने लॉन्च की अपनी सबसे पॉपुलर और दमदार एसयूवी जानिए कीमत और खूबी

साउथ कोरिया की कार कंपनी किया ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी किया सेल्टोस को पेश कर दिया है नई सेल्टोस में कंपनी ने क्या क्या कुछ नया दिया है और इस कार को कब लांच करेगी आइए जानते हैं।
विस्तार से
किया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी किया सेल्टोस को कंपनी ने नए फेसलिफ्ट के साथ पेश कर दिया है कंपनी की ओर से नई सेल्टोस में क्या क्या बदलाव किए गए हैं इसमें किस तरह के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि कंपनी की ओर से इसके लिए कब से बुकिंग शुरू की जाएगी।
क्या कुछ नया मिलता है
किया की सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस को फेसलिफ्ट के साथ पेश कर दिया गया है इस SUV में पहले के मुकाबले में ज्यादा बेहतर फीचर्स दिया गया है और साथ ही पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैडलाइट्स एलइडी डीआरएल एलइडी फोग लैंप नई फ्रंट ग्रील नया बंपर दिया गया है इसके अलावा इस रियर में भी काफी ज्यादा बदलाव किया गया है कंपनी ने टेल लाइट्स को भी अपडेट कर दिया है और एलईडी बार को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है ।
इंटीरियर
Kia ने सेल्टॉस के फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दिया गया हैं, जिसमें से एक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अब नई सेल्टॉस का इंटीरियर काफी प्रीमियम करने की कोशिश की गई है। इस एसएयूवी में इंटीरियर के अंदर नई और बेहतर लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है और साथ ही ऑडियो को भी बेहतर किया गया है। एसयूवी में अब पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ साथ ADAS जैसा फीचर्स भी दिया गया है।
इंजन
नई SELTOS में 3 तरह का इंजन दिया गया है।
- पहला इंजन 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 113 bhp पॉवर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
- दूसरा इंजन 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 158 bhp की पॉवर और 253 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
- तीसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 114 bhp की पॉवर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
कब होगी लांच
इस नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू हो रही है और इस कार कार लॉन्च लगभग फेस्टिव सीजन में किया जाएगा।