Rashmika Mandanna Car Collection:रश्मिका मंडाना को सबसे ज्यादा पसंद है ये लग्जरी कार ब्रांड

Rashmika Mandanna Car Collection: दक्षिण भारत की काफी मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है। लेकिन इन्हें कारों का भी काफी ज्यादा शौक है इनके कार कलेक्शन में काफी ज्यादा लग्जरी कारें हैं।

Rashmika Mandanna Car Collection:रश्मिका मंडाना को सबसे ज्यादा पसंद है ये लग्जरी कार ब्रांड
X

Rashmika Mandanna Car Collection: दक्षिण भारत की काफी मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है लेकिन इन्हें कारों का भी काफी ज्यादा शौक है इनके कार कलेक्शन में काफी ज्यादा लग्जरी कारें हैं जो उन्हें काफी ज्यादा पसंद है उनके गेराज में लैंड रोवर, मर्सिडीज जैसी कई लग्जरी कारें हैं

रश्मिका मंडाना कार कलेक्शन लिस्ट (Rashmika Mandanna Car Collection List)

Audi Q3: रश्मिका ने 2018 में Audi Q3 को खरीदा था। तब इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये थी। Audi Q3 2013 में भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने वाली ऑडी की सबसे सस्ती एसयूवी थी। Q3 की वजह से भारत में ऑडी की बिक्री पर काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला था और नतीजा ये रहा कि ऑडी बहुत लंबे समय तक भारत में नंबर एक लग्जरी कार निर्माता बनकर सामने आई।

Range Rover: रश्मिका ने हाल ही में कुछ महीनों पहले रेंज रोवर एसयूवी को खरीदा था और यह उनके कलेक्शन की सबसे महंगी गाड़ी भी है। रश्मिका ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदा था। यह रेंज रोवर स्पोर्ट सबसे टॉप-स्पेक एचएसई वेरिएंट हैं। यह वैरिएंट 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है, इस इंजन की अधिकतम पॉवर 300 पीएस है, और यह इंजन 400 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

Mercedes Benz C-Class: इनके पास मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास भी है, जिसकी कीमत 69.26 लाख रुपये से लेकर 78.08 लाख रुपये के बीच है इसके साथ ही इनके पास Toyota innova (टोयोटा इनोवा) Hyundai Creta ( हुंडई क्रेटा ) hyundai Santa fe भी है।

Tags:
Next Story
Share it