शानदार लुक के साथ लड़कियों को दीवाना बनाने आ रही है रॉयल इनफील्ड की ये 3 बाइकें

ROYAL ENFIELD भारतीय बाजार में जल्द लाने वाली है अपनी ये 3 बाइक

शानदार लुक के साथ लड़कियों को दीवाना बनाने आ रही है रॉयल इनफील्ड की ये 3 बाइकें
X

देश की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड Royal Enfield जल्द ही लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए भारतीय बाजार में अपनी नई 3 बाइक लॉन्च करने वाला है यह सभी बाइकें दमदार लुक के साथ साथ पावरफुल भी होने वाली है आपको मालूम ही होगा कि रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का दीवाना हर कोई है चारों तरफ इसके चर्चे रहते हैं खास तौर पर लड़कियां इन बाइकों को ज्यादा पसंद करती हैं आइए जानते हैं उन बाइक के बारे में और यह बाइक किस सेगमेंट में लॉन्च होगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक royal enfield अपनी 3 नई बाइक को लॉन्च करने वाला है लेकिन royal enfield ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हम आपको बता दें कि यह बाइक साल के अंतिम महीने तक लांच हो सकती हैं और यह बाइक अलग-अलग सेगमेंट में लांच होंगी।

तीनों बाइकों का नाम

1. New bullet 350

2. Himalayan 450

3. Shotgun 650

1. बुलेट 350 - इस बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक का ही पुराना इंजन होगा जो 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा इस मोटरसाइकिल में थोड़ा बहुत चेंज करके इसको लांच किया जाएगा।

2. हिमालयन 450 - लंबी दूरी तय करने वाले राइडर के लिए इस मोटरसाइकिल को डिजाइन किया जायेगा। भारतीय सड़कों में कई बार इस भाई को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक में 450 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो कि सिंगल सिलेंडर होगा और यह इंजन 40 बीएचपी की पावर देगा।

3 शॉटगन 650 - रॉयल इनफील्ड की तरफ से आने बाली यह बाइक 648cc की होने वाली है इसमें 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क दिया जाएगा जिन लोगों को रॉयल एनफील्ड की बाइक ज्यादा पसंद है और उनको साथ में ज्यादा पावर चाहिए उन्हें यह बाइक ज्यादा पसंद आएगी ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग के दौरान इस मोटरसाइकिल को कई बार भारतीय सड़कों में देखा गया है ।





Tags:
Next Story
Share it