ROYAL ENFIELD: डीजल पेट्रोल की जगह अब इससे चलेगी रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां
अब इथेनॉल से चलेगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स

ROYAL ENFIELD: इथेनॉल से चलने वाली रॉयल इनफील्ड के कुछ बाइक्स डीलरशिप में पहुंचाई जाने लगी है यह बाइक बिल्कुल नए नियम के हिसाब से तैयार है जिससे कार्बन उत्सर्जन काफी कम होगा
विस्तार
रॉयल एनफील्ड ने E20 फ्यूल से चलने वाली बाइक्स की डिलीवरी को शुरू कर दिया है E20 फ्यूल से मतलब है कि इसमें 20% एथेनॉल और 80% पेट्रोल होगा। इस फ्यूल से चलने वाली क्लासिक 350 हिमालयन इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मोटरसाइकिलों का एक नया बैच कंपनी के डीलरशिप पर पहुंचने लगा है। यह नई E20 फ्यूल से चलने बाली बाइक्स को OBD2 नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इन मोटरसाइकिलों के फ्यूल टैंक पर E20 का स्टीकर लगाया गया है इसके अलावा इस बाइक्स में कोई चेंज नही किया गया है।
Tags:
Next Story