Overpriced Cars In India : जरूरत से ज्यादा महंगी है भारत की यह गाड़ियां फिर भी लोग दीवाने
भारत की 5 overpriced कार जो लोगों को जरूरत से भी ज्यादा महँगी लगती हैं।

Overpriced Cars In India : भारत मे ऑटोमोबाइल बाजार में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है इनमें से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो भारत के लोगों को समझती हैं लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी है जिनकी गाड़ियों की कीमत दूसरी गाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा हैं।
ज्यादा कीमत होने की वजह से कुछ गाड़ियों की सेल्स बहुत ही कम होती है लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी भी है जिन्हें लोग ले भी रहें हैं और top best selling गाड़ियों की लिस्ट में भी आती हैं। आइये जानते है 5 उन गाड़ियों के बारे में जिनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से लोगों की नजर उन गाड़ियों पर नही जाती और उनकी विक्री काफी कम हुआ करती हैं।
1. Jeep compass - ये गाड़ी jeep की इकलौती सबसे सस्ती गाड़ी है जो 5 सीटर के ऑप्शन में आती है लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से लोगों का ध्यान इसपर जाता ही नही और ये गाड़ी हमेशा सबसे कम बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में रहती है इस गाड़ी की कीमत 21.44 लाख ( Ex-showroom ) से शुरू होकर 31.64 लाख ( Ex-showroom ) तक जाती है. मई 2023 में इस गाड़ी की 319 यूनिट की विक्री हुई है।
2 . Hyundai tucson - अगर डीजल और पेट्रोल गाड़ियों की बात की जाये तो ये गाड़ी भारत मे हुंडई की सबसे महंगी गाड़ी है लेकिन लोगों की नजर इस गाड़ी की तरफ जा ही नही रही है और ये गाड़ी हमेशा सबसे कम बिकने बाली गाड़ियों की लिस्ट में रहती है। लुक की बात करें तो इस गाडी का interior और exterior काफी ज्यादा सुंदर है और ये सबको पसंद में भी आता है लेकिन शायद इस गाड़ी की कीमत ही लोगों को अपनी ओर खींच नही पा रही है। इस गाड़ी की कीमत 28.63 लाख (Ex-showroom ) से शुरू होकर 35.46 लाख ( Ex-showroom ) तक जाती है मई 2023 में इस गाड़ी की 379 यूनिट की विक्री हुई है।
3 . Citroen C5 aircross - जरूरत से ज्यादा महँगी गाड़ियों (Overpriced Cars In India) में इस कार का भी नाम काफी ज्यादा सुनने को मिलता है और अगर इसके सेल्स नम्बर को देखा जाये तो मई 2023 में इस गाड़ी की सिर्फ 6 यूनिट ही सेल्स हुई है और इसका नंबर भी कुछ यही कहता है की ये गाड़ी लोगों को जरूरत से ज्यादा महँगी है। दिल्ली में इस गाड़ी की Ex- showroom कीमत 37.17 लाख रुपये है।
4 . Volkswagen Tiguan - Overpriced Cars In India गाड़ियों की लिस्ट में मैंने इस गाड़ी को भी रखा है इस गाड़ी की मई 2023 मे 171 यूनिट की विक्री हुई है Tiguan एक अच्छी गाड़ी है लेकिन ये गाड़ी कहीं से 40 लाख की गाड़ी नही लगती जिस वजह से लोगों का ध्यान इस गाड़ी पर नही जाता और हमेशा इस गाड़ी की विक्री 100-150 या उससे भी कम रहती है। दिल्ली में इस गाड़ी की Ex- showroom कीमत 34.70 लाख रुपये है।
5. Toyota Fortuner - अगर इस कीमत में features की बात की जाये तो इस गाड़ी में क्रेटा से भी कम फीचर्स हैं और अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत में 3 महिंद्रा scorpio s11 आ जायेंगी. लेकिन यह एक एकलौती गाड़ी है। जिसकी कीमत इतनी ज्यादा होने के बाद भी इसकी सेल्स काफी ज्यादा है. लोगों को Toyota पर काफी ज्यादा भरोसा है और toyota इस भरोसे पर खरी उतरती है। मई 2023 में इस गाड़ी की 2887 यूनिट की विक्री हुई है।दिल्ली में इस गाड़ी की Ex-showroom कीमत 32.58 लाख से शुरू होकर 50.34 लाख रुपये है।