मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप दस एसयूवी | Top 10 best selling suv march 2023

मार्च 2023 में सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली कार ब्रांड की लिस्ट

मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप दस एसयूवी | Top 10 best selling suv march 2023
X

Automobile News Hindi: भारत में लगातार गाड़ियों की खपत बढ़ती जा रही है हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए लेकर आए हैं कि मार्च के महीने में सबसे ज्यादा गाड़ियां किस कंपनी ने भेजी है इस लिस्ट में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Top 10 best selling suv) की जानकारी दी गई है

Top 10 best selling suv march 2023

10th नंबर पर आती है KIA SELTOS जिसने मार्च में 6554 UNIT गाड़ियों को बेचा है।इसकी बिक्री ज्यादातर hyundai creta की ज्यादा वेटिंग की वजह से होती है और ये हमेशा ही देखने को मिलता है की जिन लोगों को creta समय मे नही मिल पाती वही लोग seltos को लेते है।

9th नंबर पर आती है KIA कि ही गाड़ी SONET ( सोनेट ) जिसकी 8677 यूनिट गाड़ियां मार्च के महीने में बिकीं है।

8th नंबर पर आती है MAHINDRA SCORPIO जिसकी 8788 गाड़ियां मार्च के महीने में बिकी है इस लिस्ट में पुरानी और नई दोनों स्कॉर्पियो है।

7th नंबर पर आती है MAHINDRA की BOLERO जिसकी 9546 गाड़ियां मार्च के महीने में बिकी है इस लिस्ट में BOLERO NEO और पुरानी बोलेरो है।

6th नंबर पर आती है HYUNDAI की VENUE जिसकी 10024 यूनिट गाड़ियां मार्च के महीने में बिकीं है।

5th नंबर पर आती है MARUTI की GRAND VITARA जिसकी 10045 गाड़ियां मार्च के महीने में विकीं है।

4th नंबर पर आती है TATA PUNCH जिसकी 10894 गाड़ियां मार्च के महीने में बिकी हैं।

3rd नंबर पर आती है HYUNDAI की CRETA जिसकी 14026 गाड़ियां मार्च के महीने में बिकी है।

2nd नंबर पर आती है TATA MOTORS की गाड़ी nexon जिसकी 14769 गाड़ियां बिकी है।

1st नंबर पर है MARUTI की गाड़ी BREZZA जिसकी 16227 गाड़ियां बिकी है।

Tags:
Next Story
Share it