बिक्री के मामले में इन 10 गाड़ियों ने तोड़ा सभी कंपनियों का रिकॉर्ड आइए जानते हैं Top 10 Best Selling Car in April

अप्रैल 2023 के महीने में इन 10 गाड़ियों ने बिक्री के मामले में तोड़े सभी के रिकॉर्ड आइए जानते हैं भारत में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां कौन सी है

बिक्री के मामले में इन 10 गाड़ियों ने तोड़ा सभी कंपनियों का रिकॉर्ड आइए जानते हैं Top 10 Best Selling Car in April
X

Top 10 Best Selling Car in April : गाड़ियां खरीदना हर किसी का सपना होता है कोई छोटी गाड़ी खरीदना है तो कोई बड़ी पर आज हम ऐसी 10 गाड़ियों की बात करने वाले हैं जिन्हें भारत के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इस लिस्ट में 10 गाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने अप्रैल 2023 के महीने में बिक्री के मामले में सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है

इनमें से कुछ ऐसी गाड़ियां भी शामिल है जो कि इतना बिकती है जिसके कारण कंपनी भी इन्हें समय पर डिलीवरी नहीं कर पाती कस्टमर को काफी लंबी बैटिंग का इंतजार करना पड़ता है इसके बावजूद भी यह गाड़ियां टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार अप्रैल (Top 10 Best Selling Car in April) की लिस्ट में शुमार है तो चलिए लिस्ट की शुरुआत करते हैं


अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां (Top 10 Best Selling Car in April)

  • 10th नंबर पर है Hyundai venue जिसकी पूरे भारत में 10342 unit गाड़ियां बिकी हैं इस महीने
  • 9th नंबर है maruti की Eeco जिसकी 10504 unit गाड़ियों की विक्री हुई है अप्रैल के महीने में।
  • 8th नम्बर पर है Tata Punch, जिसकी 10934 unit की विक्री हुई पूरे भारत में।
  • 7th नम्बर पर है Maruti की Alto K10, जिसकी 11548 unit गाड़ियां बिकीं है अप्रैल के महीने में।
  • 6th नम्बर पर है Maruti की Brezza, जिसकी विक्री 11836 unit हुई हैं।
  • 5th नंबर पर है Hyundai की Creta, जिसकी 14186 unit गाड़ियों की विक्री हुईं हैं।
  • 4th नंबर पर है Tata की Nexon, जिसकी 15002 यूनिट गाड़ियों की विक्री हुईं हैं। Tata की इस गाड़ी की सेल्स थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होती है लेकिन इस गाड़ी ने हर कंपनी के नाक में दम किया है। जल्द ही nexon की new generation आने बाली है जिसके बाद ये सभी गाड़ियों पीछे करने बाली है।
  • 3rd नंबर पर है Maruti की Baleno, जिसकी 16180 यूनिट गाड़ियां बिकीं है अप्रैल के महीने में।
  • 2nd नंबर पर है Maruti की Swift, जिसकी 18573 यूनिट गाड़ियां बिकीं हैं।
  • पहले नंबर की बात करें तो इस नम्बर पर है Maruti की Wagonr जिसकी विक्री 20879 यूनिट की हुई हैं।
Tags:
Next Story
Share it