Maruti Suzuki Invicto क्या Toyota Innova को दे पाएगी कड़ी टक्कर, आइए जानते हैं

Maruti suzuki invicto : मारुति सुजुकी इन्विक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होकर 28.42 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम है और वहीं Toyota Innova Hycross की कीमत 18.55 लाख से शुरू होकर 29.99 लाख तक जाती है तो सवाल ये है कि क्या ये innova hycross को टक्कर दे पायेगी?
क्या innova hycross को टक्कर दे पायेगी
MARUTI SUZUKI INVICTO, मारुति सुजुकी व टोयोटा के बीच हुई साझेदारी के तहत लायी गयी लेटेस्ट प्रोडक्ट है। ऐसे में यह कहा जाना कि मारुति सुजुकी इन्विक्टो मौजूदा टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज वर्जन नही है । अगर कीमत के हिसाब से देखा जाये तो कीमत देखकर कुछ नया नही लग रहा है ऐसे में innova के ग्राहक इनोवा ही लेना ज्यादा पसंद करेंगे लेकिन कुछ ग्राहक ऐसे भी हो सकते है जिन्हें समय पर इनोवा न मिल पाने के कारण वो invicto लेना पसंद कर सकते हैं।
इंजन
मारुति सुजुकी इन्विक्टो को सिर्फ एक इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है जो कि एक स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन है। मारुति सुजुकी के हाइब्रिड सेटअप बाला एक पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ एनआईएमएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसमे कंबाइंड 184 बीएचपी की पॉवर मिलती है।
माइलेज और स्पीड
मारुति सुजुकी इन्विक्टो में सिर्फ 9.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने की छमता है और यह 23.24 किमी/लीटर की माइलेज दे सकती है।
टायर
इस एमपीवी में 22/50 R18 प्रोफाइल वाले टायर्स दिये गये हैं और साथ ही 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।
फीचर्स
इस कार के मल्टी-लेयर डैशबोर्ड में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट में वेंटीलेटेड सीट्स दी गई है तथा ड्राईवर सीट को 8-तरीके से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है। और साथ ही इसमें पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा, पॉवर्ड टेलगेट तथा वायरलेस फोन चार्जर व सुजुकी कनेक्ट दिया गया है।
सेफ्टी
सेफ्टी के लिए इसमे छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
रंग
इस कंपनी ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए 4 कलर ऑप्शन दिए हैं यह कार्य कुल 4 रंगों के विकल्प पर उपलब्ध है।