रीवा जिले में फिर मिला दो लाख कीमत का प्रतिबंधित गांजा
रीवा जिले में पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी गांजा की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है,एक बार फिर रीवा जिले के हनुमना पुलिस ने दो लाख कीमती का121किलो 300 ग्राम गांजा जप्त कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है,

रीवा जिले में इन दिनों लगातार गांजा तस्करी की जा रही है एक बार फिर से गांजा तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं, मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल व एसडीओपी नवीन दुबे को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी कार क्रमांक HP 93-1799 मे गाजा की बड़ी खेप लेकर मऊगंज के पटेहरा गांव की तरफ से हनुमना की ओर ग्राहकों को बिक्री करने जा रहे हैं,
जिसके बाद अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलते ही हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने अपने पुलिस टीम के साथ तस्करों को पकड़ने के लिए मसुरिहा ओवर ब्रिज के समीप जाल बिछा दिया,तस्करों की कार के आगे एक पल्सर मोटरसाइकिल लोकेशन बताते आगे चल रही थी,जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी तो तस्कर भागने की फिराक में जुट गये
लेकिन सफल नही हुऐ, पुलिस ने कार में सवार दो तस्कर के साथ बाइक से लोकेशन बताने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार हुए तस्करों में यज्ञ भान साकेत पिता त्रिवेणी साकेत उभ्र 40 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर, नकछेदी पटेल पिता छोटेलाल पटेल ग्राम हिनौती थाना अमिलिया जिला सीधी, मनोज सिंह पिता अरुण सिंह निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया है, इस दौरान गाजा लोड कार सहित बाइक भी पुलिस ने जप्त किया है.