Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का अचानक आया दिल्ली से बुलावा, रातों-रात हुए रवाना

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा मऊगंज के रास्ते रातों-रात बनारस से दिल्ली के लिए रवाना, अचानक आया बुलावा

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का अचानक दिल्ली से बुलावा आ गया. जो सड़क मार्ग से मऊगंज के रास्ते रातों-रात बनारस पहुंचे और वहां से बाया प्लेन दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का मार्च माह में ऐलान होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली मे अमित शाह वा पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मंथन चल रहा है.




मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट मे भाजपा का 28 सीटो पर कब्जा है. आगामी चुनाव को लेकर जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है. वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव में भाजपा को 28 सीटे मिली थी. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ सांसद बने थे.

मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा बदलने के बाद अब भाजपा के सामने 29 लोकसभा सीट जीतना चुनौती बना हुआ है क्योंकि नए मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का उज्जैन व भोपाल संभाग छोड़कर बाकी क्षेत्रों में पकड़ कमजोर दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से अब अलग-अलग क्षेत्र के नेताओ को दिल्ली तलब कर प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा चल रही है.

लोकसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का अचानक आया दिल्ली से बुलावा, रातों-रात हुए रवाना

विंध्य के खेवनहार बने राजेंद्र शुक्ला

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला विंध्य में भाजपा के लिऐ खेवनहार माने जाते हैं. सूत्रो की माने तो लोकसभा टिकट बटनबारे से पहले राजेंद्र शुक्ला को दिल्ली से बुलावा आया है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ राजेंद्र शुक्ला की गोपनीय बैठक हो सकती है. रीवा, सीधी, सतना, शहडोल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर राजेंद्र शुक्ल का अहम रोल माना जा रहा है.

गरीब कर्जदारों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अदालत ने “कहा गरीब होना नहीं है कोई अपराध”

बनारस जाते समय जगह-जगह हुआ स्वागत

रीवा से बनारस जाते समय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का जगह-जगह स्वागत किया गया. मऊगंज बाईपास में स्वदीप सिंह अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बाईपास में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही खटखरी हनुमान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

MP News: लोकसभा चुनाव से पहले हड़ताल पर उतरी एमपी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, सरकार को दी चेतावनी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!