Bhopal lokayukt News: मजदूर के मौत का पैसा देने के लिए रिश्वत की मांग, बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही मजदूर के मौत का पैसा देने के नाम पर रिश्वत की मांग
Bhopal lokayukt News: मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं इसी क्रम में एक बार फिर से भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मजदूर की मौत का पैसा देने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बाबू कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह कार्यवाही भोपाल लोकायुक्त टीम के द्वारा की गई है.
जानकारी के मुताबिक मजदूर की मौत का पैसा उसकी पत्नी को देने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी जिसके लिए ग्राम बोरी रामपुर का सचिव बाबू गिरवर सिंह के द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाकर ₹200000 की राशि मजदूर की पत्नी को देने के नाम पर ₹10000 रिश्वत की मांग की थी.
वही इस पूरे मामले में जनपद पंचायत ग्यासपुर में काम करने वाले सहायक ग्रेड 3 सुरेश कुमार का नाम भी सामने आ रहा है, रिश्वत मांगने की वजह से परेशान होकर फरियादी ने इसकी शिकायत दोपहर लोकायुक्त टीम से की थी जिसके बाद योजना अनुसार कृषि उपज मंडी विदिशा के में गेट पर सचिव को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक गिरवर सिंह के द्वारा रिश्वत की रकम को लेकर सुरेश कुमार के पास जनपद कार्यालय लेकर पहुंचा और कंप्यूटर ऑपरेटर को देने के लिए इशारे से कह इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने तीनों लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
One Comment