Drink And Drive New Rules Mp : शराब पीकर वाहन चलाया तो जीवन भर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल

driving license canceled for drunken driving : मध्य प्रदेश सरकार नया नियम लागू करने जा रही है जिसमें शराब पीकर वाहन चलाते तीन बार पकड़े गए तो जीवन भर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा

Drink And Drive New Rules Mp : शराब पीकर वाहन चलाया तो जीवन भर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल
X

Drink And Drive New Rules Mp (IMG - GOOGLE)

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार नया नियम लागू करने जा रही है (Drink And Drive New Rules Mp) जिसमें शराब पीकर वाहन चलाते तीन बार पकड़े गए तो जीवन भर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नई आबकारी नीति के तहत फैसला किए हैं

अगर शराब के नशे में वाहन चलाने पर पहली बार पकडे गये तो 6 महीने तक ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा,दूसरी बार में 2 साल के लिए और तीसरी बार शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर जीवन भर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा

सीएम ने यह बात नई आबकारी नीति के फैसले को विस्तार से बताते हुए कहा है! उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने की लत खराब है! अगर बाहन चलाने वाला नशा कर लिया है तो खुद पर नियंत्रण नहीं रहता

इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कड़ी सजा के प्रावधान किये गये हैं, अब नशे में खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाते हुए पकड़े गये या फिर नशे के कारण हादसे हुऐ तो उसमें भी अलग से सजा बढ़ेगी!

Tags:
Next Story
Share it