5 लाख की ब्लैकमेलिंग करने बाले चार पुलिस कर्मियों पर fir दर्ज

चार पुलिस कर्मचारियों पर इंदौर के वारंटी गौरव जैन का अपहरण ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज किया गया है

5 लाख की ब्लैकमेलिंग करने बाले चार पुलिस कर्मियों पर fir दर्ज
X

MP BHOPAL: देशभक्ति जनसेवा की शपथ खाकर पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले कानून के चार रखवालो ने एक बार फिर कानून की धज्जियां उड़ा दी है! चार पुलिस कर्मचारियों पर इंदौर के वारंटी गौरव जैन का अपहरण ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद से आरोपी पुलिस कर्मचारी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गये!

भोपाल के कोलार पुलिस शिकायत के बाद भी यह पूरा मामला दबाने का प्रयास कर रही थी,थाना प्रभारी का कहना था की आरोपी पुलिस कर्मी दो दिन से थाने नहीं आ रहे हैं, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं है! पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत डीजीपी सुधीर सक्सेना से किया, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी देवेंद्र श्रीवास्तव, रोहित कुमार, सहित थाने के दो अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है,अब गिरफ्तार होने की डर से चारों आरोपी पुलिसकर्मी फरार है!


बारंट के नामपर पैसे की वसूली

पुलिसकर्मी देवेंद्र श्रीवास्तव एवं रोहित कुमार ने अपने दो पुलिस कर्मचारियों के साथ इंदौर न्यायालय से आए वारंट को तामील कराने के नाम पर गौरव जैन को 14 फरवरी की दोपहर 3:30 बजे चुना भट्टी चौराहे के पास से सरकारी वाहन में जबरन बैठा लिया, इसके बाद बंजारी मैदान ले जाकर उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया और कहा कि तुम्हारा पुराना वारंट निकला हुआ है, जिसमें चार महीने तक जमानत होने बाली नही है,अभी तुम 10 लाख लाकर दे दो तो यहीं से सेटलमेंट करा देते हैं, गौरव जैन ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो चारों पुलिसकर्मी उसे वाहन में बिठाकर कलियासोत डैम लेगए और वहां जमकर उसकी धुनाई किया, पिस्टल दिखाकर एनकाउंटर करने की धमकी दिया,जिसके बात गौरव जैन दहशत में आ गया,

इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी सरकारी बाहन में बैठा कर गौरव जैन को कोलार बंजारी मैदान स्थित उनके घर पर ले गए, जहां दोस्तों सहित रिश्तेदारों से उधार पैसे माग कर गौरव ने 5 लाख रूपये एकत्र किया,और बंधक बनाने वाले पुलिस कर्मचारी देवेंद्र श्रीवास्तव एवं रोहित सहित उनके दो अन्य साथियों को रुपए देकर पीछा छुड़ाया, पर रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने गौरव जैन को नहीं छोड़ा, उसे पॉलिटेक्निक चौराहा ले गए,जहां इन चार के अलावा दो अन्य पुलिसकर्मी आए, और कोलार थाने के एक अधिकारी का हिस्सा मांगने लगे, और वहा भी 50 हजार रूपये पुन: उससे ले लिए,

Tags:
Next Story
Share it