IAS Transfer 2023 : एमपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, लिस्ट जारी

मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का फिर से फेरबदल किया गया है IAS Transfer List जारी हो गई है, जानिए किसका कहां हुआ तबादला

IAS Transfer 2023 : एमपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, लिस्ट जारी
X

IAS Transfer 2023 : मध्यप्रदेश में फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों एवं राज्य सेवा अधिकारियों का फेरबदल किया गया है, जिसके लिए उन्हें नवीन पदस्थापना की लिस्ट सौंपी गई है वहीं कुछ अधिकारियों को डेपुटेशन पर भी भेजा गया है नवीन पदस्थापना की सूची जारी हुई है जानिए किसका कहां हुआ तबादला.

इनके हुए तबादले

  1. आईएएस अधिकारी अजय सिंह तोमर को एचएसवीपी पंचकूला का प्रशासक के पद पर तबादला किया गया है।
  2. राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी विजेंद्र सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  3. राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी मुकुंद को सब डिविजनल ऑफीसर कॉलनवली को पदस्थ किया गया है।
  4. राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी अभय सिंह जांगरा को सब डिविजनल ऑफीसर डाबवाली को पदस्थ किया गया।
  5. इसके अलावा IAS टीएल सत्य प्रकाश डायरेक्टर जनरल अर्बन स्टेट सहित सीईओ DRIISHYA और MD अंतर्राष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम को पदस्थ किया गया है।



Tags:
Next Story
Share it