LADLI BAHAN YOJANA MP शिवराज सरकार हर माह देगी 1 हजार रुपए

सभी जाति वर्गों की महिलाओं एवं बहनों को मिलेगा LADLI BAHAN YOJANA का लाभ

LADLI BAHAN YOJANA MP
X

LADLI BAHAN YOJANA MP

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती पर जलमंच से प्रवेश में लाडली बहन योजना (LADLI BAHAN YOJANA MP) शुरू करने का ऐलान किया। इसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही नर्मदापुरम में नर्मदा लोक- कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम सेठानीघाट पर मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नर्मदापुरम के गौरव दिवस कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहुंचे थे

इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक कर महाआरती की। उन्होंने स्वागत कार्यक्रम करवाने से मना करते हुए कहा कि यहां हम सभी मां नर्मदा का पूजन-स्तुतिगान करने आए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम को करोड़ों की सौगात भी दी। विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया। LADLI BAHAN YOJANA MP को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि "बहने तो बहने हैं चाहे वह किसी भी वर्ग या जाति की हो" सभी को लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश का लाभ मिलेगा!

लाडली बहन योजना क्या है (LADLI BAHAN YOJANA KYA HAI) दाल और दाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की सभी बहनों को प्रतिमाह ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी चाहे वह किसी भी जाति धर्म की हो सभी को हर महीने सहायता राशि प्रदान की जाएगी

LADLI BAHAN YOJANA KYA HAI




Next Story
Share it