Gram Rojgar Sahayak Salary Mp : मध्य प्रदेश ग्राम रोजगार सहायकों की सैलरी में बढ़ोतरी, अब मिलेगी इतनी सैलरी
एमपी ग्राम रोजगार सहायक की सैलरी (MP Gram Rojgar Sahayak Salary) को लेकर बड़ी ख़बर आई है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ग्राम रोजगार सहायकों की सैलरी बढ़ाने जा रही है

Gram Rojgar Sahayak Salary Mp :मध्य प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायकों के लिए राहत भरी खबर क्योंकि शिवराज सरकार रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाने जा रही है मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से ग्राम रोजगार सहायक सैलरी 2023 बढ़ाने के लिए चर्चा किया है
बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिव के वेतन समय पर देने और किसी भी हाल में वेतन ना रोकने एवं मनरेगा योजना के तहत कार्य कर रहे मजदूरों का मानदेय समय पर भुगतान किए जाने पर जोर दिया है इसके साथ ही सीएम शिवराज ने जनजातीय इलाकों में भी मनरेगा का कार्य तेजी से करवाने का निर्देश दिया है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों और मजदूरों को उनकी मेहनत की कमाई दिलवाने पर खूब जोर दिया है एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है, मुख्यमंत्री की इस बैठक में ग्राम रोजगार सहायकों के मानदेय में वृद्धि (Gram Rojgar Sahayak Salary news today) करने पर भी चर्चा की गई है कहा जा रहा है कि रोजगार सहायकों को मिलने वाले मानदेय में ₹1000 की वृद्धि की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा है कि सड़क तालाब और अधोसंरचना जैसे विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कान खोल कर सुन लें अगर समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो कार्यवाही की जाएगी.