Mp Board English Paper Leak : एमपी बोर्ड अंग्रेजी का पेपर यूट्यूब चैनल के माध्यम से लीक
Mp Board English Paper Leak 2023 होने का दावा, क्योंकि यूट्यूब चैनल active strong study youtube channel ने ओपन चैलेंज करते हुए कहा कि हुबहू पेपर बोर्ड परीक्षा में आएगा

Mp Board English Paper Leak 2023 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित की गई कक्षा बारहवीं की परीक्षा का अंग्रेजी पेपर इंटरनेट पर लीक होने का दावा किया जा रहा है क्योंकि पेपर शुरू होने के 11 घंटे पहले ही एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से उसके द्वारा बताए गए सभी प्रश्न परीक्षा में आने का दावा किया गया था
इस बात की जानकारी शनिवार को 12वी का पेपर शुरू हुआ जिसके बाद वह पेपर यूट्यूब चैनल पर वायरल किए गए पेपर से मिल रहा था इस पेपर को यूट्यूब पर एक्टिव स्ट्रांग स्टडी युटुब चैनल (active strong study youtube channel) के माध्यम से डाला गया था वायरल हुए पेपर में हुबहू परीक्षा में आए पेपर जैसा ही प्रश्न दिया गया था हैरानी की बात यह है कि यूट्यूब चैनल पर आए व्यक्ति ने ओपन चैलेंज कर डाला उसने कहा 4 मार्च को होने वाली अंग्रेजी एमपी बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी पेपर का यह असली पेपर है अगर परीक्षा में यह पेपर नहीं आता है तो चैनल को अनसब्सक्राइव कर देना
प्रश्न देख कर चौक गए छात्र
जब शनिवार को अंग्रेजी का पेपर देने पहुंचे 12वीं के छात्रों ने यूट्यूब पर वायरल किए गए पेपर वाले प्रश्न देखा तो उनके होश उड़ गए जिन छात्रों ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़कर प्रश्नों की तैयारी की थी उन सभी छात्रों ने 15 प्रश्नों में से सभी के उत्तर लिख डाले, फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कुछ लोग इसे एमपी बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक (mp board english paper leak 2023 class 12) होने की बात कह रहे हैं
इटरनेट पर वायरल सभी 15 प्रश्न आए
यूट्यूब चैनल में वायरल किया गया अंग्रेजी का पेपर व उसमें दिखाए गए सभी 15 प्रश्न शनिवार को आयोजित अंग्रेजी के पेपर में आए है। चैनल में वायरल और परीक्षा केंद्रों में मिले पेपर का मिलान करने पर पेपर लीक होने की पुष्टि स्वतः हो रही है। छात्रों ने बताया कि यूट्यूब चैनल में जो पेपर वारयल किया गया, वह परीक्षा में दिए गए बी सेट के पेपर से मेल खा रहा है।
नोट : यूट्यूब पर वायरल किए गए पेपर में (mp board english paper leak 2023) कितनी सत्यता है हम इसकी पुष्टि नहीं करते